सराफा कारोबारी हत्याकांड का मास्टरमाइंड मुंबई से गिरफ्तार

 कोरबा। सराफा कारोबारी गोपाल राय सोनी की हत्या का मास्टरमाइंड सूरज पूरी गोस्वामी को पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार चल रहा था. आरोपी मुंबई के पनवेल में छिपा हुआ था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया.

बीते 5 जनवरी को अज्ञात बदमाशों ने कोरबा जिले के प्रतिष्ठित सराफा कारोबारी गोपाल राय सोनी की हत्या कर दी और घर से उनकी कार, अटैची और उनकी पत्नी का मोबाइल लेकर भाग गए. इस हत्याकांड के बाद से मुख्य आरोपी सूरज पूरी गोस्वामी फरार था. आरोपी गिरफ्तार होने के डर से मुंबई भाग गया था. मामले में परिजनों से पूछताछ और जांच के दौरान आरोपी के मुंबई के पनवेल में छिपे होने की जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस की टीम मुंबई रवाना हुई और आरोपी को पकड़ लिया. मंगलवार को एसपी कार्यालय में पुलिस ने आरोपी को सबके सामने लाया. मामले में खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि सूरज पूरी गोस्वामी का परिवार आर्थिक तंगी का सामना कर रहा था, जिससे मुक्ति पाने के लिए उन्होंने लूटपाट और चोरी की घटना को अंजाम देने की योजना बनाई, जिसके चलते गोपाल राय सोनी की नृषंश हत्या हो गई.

बता दें कि हत्या की वारदात सराफा कारोबारी के वर्तमान ड्राइवर आकाशपुरी गोस्वामी, उसके बड़े भाई सूरजपुरी गोस्वामी और उसके दोस्त मोहन मिंज ने मिलकर अंजाम दी थी. घटना वाले दिन ड्राइवर आकाश कारोबारी को घर में छोड़ने के बाद अपने भाई सूरज और मोहन को घर पर बुलाया जहां घटना को अंजाम देने के बाद क्रेटा कार को लेकर फरार हो गए थे. आरोपियों का प्लान था कि दुकान की चाबी ले जाकर आधी रात को दुकान खोलकर सोने-चांदी के जेवरात चुरा लेंगे और भाग जाएंगे.

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि इस मामले में दो आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं तीसरे आरोपी सूरजपुर गोस्वामी की गिरफ्तारी मुंबई से की गई है. बताया जा रहा है कि पकड़ा गया आरोपी सूरजपुरी गोस्वामी इस हत्या का मास्टरमाइंड था और उसने टीवी पर क्राइम पेट्रोल देखकर हत्या करने की साजिश रची थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button