दुर्ग : छत्तीसगढ़ के भिलाई इस्पात संयंत्र के कोको ओवंस के कोल केमिकल प्लांट तीन में बुधवार की देर रात आग भीषण लग गई। यहां पर विभिन्न तरह के गैस का मिश्रण किया जाता है। इसके बाद इस गैस को लौह उत्पादन में उपयोग किया जाता है।
बताया जाता है कि अत्याधिक गर्मी के कारण यह आग लगी थी। जिस पर करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया है। खबरों के अनुसार भिलाई इस्पात संयंत्र में लगी आग से करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। इस घटना के बाद बीएसपी में कामकाम ठप हो गया है। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बता दें कि बीएसपी में कोल केमिकल प्लांट -3 को कुछ ही माह पूर्व बनाया गया था।