बेबीलोन टॉवर में लगी भीषण आग : कई घंटों बाद आग पर पाया गया काबू, करोड़ों का हुआ नुकसान

रायपुर : राजधानी रायपुर में मंगलवार रात 9 बजे राजधानी रायपुर के बेबीलोन होटल में अचानक लग गई. लिफ्ट बंद होने से लोग ऊपर फंस गए. सूचना पर पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची. करीब 47 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. वहीं आग पर भी काबू पा लिया गया है. यह घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र की है.
लोगों को निकाला गया बाहर
जानकारी मिली कि बेबीलोन टावर की पहली मंजिल में केबल में आग लगी थी. आग ने धीरे-धीरे 7वें फ्लोर पहुंच गई. एसपी-कलेक्टर भी मौके पर पहुंचे. समय रहते सभी फ्लोर में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
कई घंटों बाद बुझाई गई आग
वहीं बेबीलोन टॉवर में लगी भीषण आग पर कई घंटो बाद काबू पाया गया. इस आग सें 5, 7, 8 वे माले को नुकसान पहुंचा है और करोड़ों की संपत्ति का नुकसान भी हुआ है.