सामूहिक विवाह का आयोजन : 117 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में, महामाया मंदिर के भागवत मंच में हुआ संपन्न

कोटा। छत्तीसगढ़ के रतनपुर क्षेत्र के महामाया मंदिर में सामूहिक विवाह का आयोजन हुआ। अक्षय तृतीया यानी कि अक्ति के दिन 30 अप्रैल बुधवार को शुभ लगीन पर, हर वर्ष होने वाले सामूहिक विवाह में इस बार महामाया मंदिर ट्रस्ट के द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह समारोह मैं 117 जोड़ों ने अपने दांपत्य जीवन की शुरुआत की। बता दें कि सुबह से ही महामाया भागवत मंच में सामूहिक विवाह की सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई थी। महामाया मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष आशीष सिंह ने बताया कि इस बार 117 जोड़े का विवाह मंदिर ट्रस्ट के द्वारा कराया जा रहा है।
सभी को ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से वधु के खाते में 5100 रू. डाले गए हैं, वहीं चांदी का मंगलसूत्र और विवाह का वेशभूषा, दहेज रूपी सामान वितरित किए गए।
सही दस्तावेज नहीं होने के कारण कई जोड़ो का विवाह स्थगित कर दिया गया
बताया गया कि आने के लिए तो बहुत से आवेदन विवाह करने के लिए आए हुए थे। जिसमें से 117 लोगों के दस्तावेज सही पाए जाने पर उनका विवाह संपन्न कराया गया और लगभग 30-32 जोड़े ऐसे भी आए थे, जिनका सही दस्तावेज नहीं होने की वजह से उनकी छटनी की गई।
ये रहे मौजूद
इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में महामाया मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष आशीष सिंह ठाकुर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतीश शर्मा, मैनेजिंग ट्रस्टी अरुण शर्मा, संतोष शुक्ला, मनराखन जायसवाल, सुभाष अग्रवाल, संतोष शर्मा इत्यादि ट्रस्टी गण और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।