रायपुर: प्रदेश के तीन हजार बीएड धारी शिक्षकों का हड़ताल जारी है। अपनी मांगों को लेकर नाराज शिक्षक अब अंतिम उपाय के रूप में मुंडन कर रहे हैं। राजधानी के नवा रायपुर स्थित तुता धरना स्थल में धरना दे रहे बीएड सहायक शिक्षकों ने सामूहिक रूप से मुंडन कराने का निर्णय लिया है।
बीते एक हफ्ते से धरना दे रहे शिक्षक अपनी सेवा सुरक्षित रखने की मांग कर रहे हैं। लेकिन सरकार द्वारा उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। निराशा के इस आलम में शिक्षकों ने यह कठोर कदम उठाया है। शुक्रवार को पुरुषों के साथ 25 से ज्यादा सहायक शिक्षिकाएं भी अपना मुंडन करा रही हैं।
शिक्षकों का कहना है कि वे काफी समय से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार की ओर से कोई सकारात्मक पहल नहीं देखने को मिल रही है।