दसवी में ख़राब नतीजो में मरवाही अव्वल : दुसरे स्थान पर रायपुर, बारहवी में मनेद्रगढ़ सबसे कमजोर

रायपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा बीते सप्ताह दसवीं-बारहवीं के परीक्षा परिणामों की घोषणा कर दी गई है। इसके साथ ही माशिम ने जिलेवार परिणाम भी जारी कर दिए हैं। दसवीं-बारहवीं में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों का प्रतिशत बीते वर्षों से अच्छा रहा है, लेकिन जिलेवार प्रदर्शन में रायपुर ही पिछड़ गया है। इस बार दसवीं कक्षा में सबसे अच्छे परिणाम दंतेवाड़ा के रहे हैं। यहां 94.45% छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है।
दूसरे स्थान पर जशपुर रहा है, यहां 94.22% छात्र परीक्षा में सफल हुए हैं। जबकि तीसरे स्थान पर 92.43% उत्तीर्ण छात्रों के साथ मोहला-मानपुर- अंबागढ़ चौकी है। बारहवीं कक्षा में सर्वश्रेष्ठ परिणाम जशपुर के रहे हैं। यहां के 94.0% छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। दूसरे स्थान पर 92.42% के साथ कोरिया रहा है। तीसरे स्थान पर 90.69% के साथ कांकेर है। इस तरह से दसवीं और बारहवीं दोनों ही कक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले शीर्ष तीन जिलों में रायपुर अपनी जगह नहीं बना सका है। इसके उलट खराब प्रदर्शन वाले जिलों की सूची में शामिल हो गया है। गौरतलब है कि इस बार दसवीं की परीक्षा में उपस्थित 3 लाख 23 हजार 94 छात्रों में से 2 लाख 24 हजार 973 ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। इसी तरह से बारहवीं कक्षा की परीक्षा में उपस्थित 2 लाख 38 हजार 626 छात्रों में से । लाख 94 हजार 906 छात्र सफल हुए हैं।
दसवीं में 66.24% ही हो सके उत्तीर्ण
राजधानी रायपुर में दसवीं की परीक्षा में 27 हजार 633 छात्र शामिल हुए। इनमें से सिर्फ 66.24% ही पास हो सके हैं। हाईस्कूल में खराब प्रदर्शन के मामले में शीर्ष पर गोरेला-पेंड्रा मरवाही है। यहां के 6.50% छात्र ही उत्तीर्ण हुए हैं। तीसरे पायदान पर 68.76% उत्तीर्ण छात्रों के साथ राजनांदगांव रहा है। इसी तरह बारहवीं कक्षा में सबसे खराब नतीजे मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के रहे हैं। यहां सिर्फ 66.86% छात्र ही उत्तीर्ण हो सके। दूसरे स्थान पर 68.09% के साथ सारंगगढ़ और तीसरे स्थान पर 68.27% के साथ गोरेला-पेंड्रा-मरवाही रहा है। वहीं बारहवीं कक्षा की परीक्षा रायपुर के 2। हजार 39 छात्रों ने दिलाई। इनमें से 79.94 प्रतिशत सफल हुए हैं।
कक्षा- दसवीं
बालोद-72.23%, बलौदाबाजार-8.69%, बेतेमरा-77.62%, धमतरी-72.0%, दुर्ग-7.53%, गरियाबंद-80.70%, कवर्धा-77.42%, महासमुंद-78.33%, रायपुर-66.24%, राजनांदगांव-68.76%, खेरागढ़- छुईखदान-गंडई-70.40%, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी-92.43%, बिलासपुर- 75.60%, जांजगीर-चांपा-7.98%, कोरबा-74.49%, मुंगेली-69.7%, रायगढ़-78.63%, गोरेला-पेंड्रा-मरवाही-6.50%, सकती-73.74%,सारंगगढ़-70.53%, बीजापुर-85.40%, दंतेवाड़ा-94.45%, जगदलपुर-88.82%, कांकेर-9.05%, कों डागांव-83.28%, नारायणपुर-84.96%, सुकमा-89.76%, बलरामपुर-8.0%, जशपुर-94.22%, कोरिया-92.33%, सूरजपुर-74.72%, सरगुजा-87.58%, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर-79.73%।
कक्षा- बारहवीं
बालोद-77.62%, बलौदाबाजार-86.5%, बेतेमरा-80.65%, धमतरी-8.56%, दुर्ग-82.96%, गरियाबंद-90.7%, कवर्धा-82.94%, महासमुंद-84.08%, रायपुर-79.94%, राजनांदगांव-82.25%, खेरागढ़- छुईखदान-गंडई-85.3%, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी-90.%, बिलासपुर-82.87%, जांजगीर-चांपा-72.45%, कोरबा-80.3%, मुंगेली-77.99%, रायगढ़-83.54%, गोरेला-पेंड्रा-मरवाही-68.27%, सकती-78.33%, सारंगगढ़-68.09%, बीजापुर-80.35%, दंतेवाड़ा-87.66%,जगदलपुर-87.38%, कांकेर-90.69%, कोंडागांव-83.%, नारायणपुर-82.26%, सुकमा-84.%, बलरामपुर-82.82%, जशपुर-94.0%, कोरिया-92.42%, सूरजपुर-72.37%, सरगुजा-85.94%, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर-66.86%