लॉन्च होते ही मारुति ने मचा दिया था धमाल, 50 हजार रुपये से कम थी कीमत, देखें कैसा रहा कंपनी का सफर

नई दिल्ली: आज से करीब 40 साल पहले साल 1983 में मारुति की मारुति-सुजुकी 800 कार लॉन्च हुई थी। भारत में यह पहली बार सिर्फ 47 हजार 500 रुपये में उतारी गई थी। इस दौरान कंपनी ने अपनी 15 फीसदी कारों को एयर कंडीशनर डीलक्स कारों में बदलने का फैसला किया था। इन कारों की कीमत 70 हजार रुपये थी।
यह कार लॉन्च होते ही बाजार में छा गई थी। मिडिल क्लास फैमिली को यह कार खूब पसंद आई थी। मारुति 800 के लॉन्च के बाद कंपनी ने अलग-अलग सेगमेंट में प्रवेश करने का फैसला किया था। कंपनी ने 1984 में ओमनी मिनीवैन, 1985 में जिप्सी सहित कई कारों को लॉन्च किया था। मारुति ने साल 1993 में प्रीमियम हैचबैक जेन को लॉन्च किया था। भारत में यह मॉडल काफी फेमस हुआ था।
तेजी से मिली सफलता
मारुति-सुजुकी को अपनी पहली कार की लॉन्चिंग के बाद भारत में काफी सफलता मिली थी। मारुति ने साल 1995 में कंपनी का दूसरा प्लांट खोला था। इसके बाद साल 1999 में ठीक 4 साल बाद तीसरा प्रोडेक्शन सेंटर खोला था। मारुति ने 21वीं सदी की शुरुआत के साथ्ज्ञ ऑल्टो कार को लॉन्च किया था। इसके बाद साल 2005 में स्विफ्ट को लॉन्च किया। यह मॉडल युवाओं को काफी पसंद आया था।
क्या थी इंदिरा गांधी की भूमिका
मारुति-सुजुकी 800 कार देश की अब तक की सबसे सफल कारों में से एक है। मध्यम वर्गीय परिवारों को यह कार काफी पसंद आई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुड़गांव में भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने मारुति के कारखाने का उद्घाटन किया था। दिसंबर 1983 में इंदिरा गांधी ने पहली बार मारुति 800 की चाबी हरपाल सिंह को सौंपी थी।