Site icon khabriram

CG : नक्सलियों का शहीदी सप्ताह शुरू, फोर्स को किया गया अलर्ट, आईजी बोले- बस्तर में नहीं कोई असर

bastar ig

जगदलपुर : बस्तर के अंदुरुनी इलाकों में रविवार से नक्सलियों के द्वारा शहीदी सप्ताह की शुरुआत कर दी गई है। ऐसे में तैनात फोर्स को भी अलर्ट कर दिया गया है। वैसे बस्तर आईजी का कहना है कि नक्सलियों के ऐसे आयोजनों से अब कोई असर नहीं दिखेगा, लेकिन सुरक्षा के तौर पर तैनात रहने को कहा गया है।

बता दें कि बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित इलाकों में नक्सलियों द्वारा 28 जुलाई से 3 अगस्त तक मारे गये अपने साथी नक्सलियों की याद में शहीदी सप्ताह मनाने का आह्वान किया है। नक्सलियों के इस आह्वान के बाद सुरक्षाबल एवं पुलिस सतर्कता बरत रही है। बस्तर में लगातार हो रहे बारिश के बाद भी अंदरूनी इलाकों में नक्सलियों के खिलाफ जवानों का अभियान निरन्तर जारी है। नक्सली अपने मारे गये सथियों की याद में हर साल शहीदी सप्ताह मनाने के ससथ ही अंदरूनी इलाकों में बैनर पोस्टर लगाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते है।

बस्तर रेंज आईजी सुंदरराज पी. ने नक्सलियों के शहीदी सप्ताह को देखते हुए बस्तर संभाग के सातों जिलों के एसपी को नक्सल प्रभावित इलाकों के पुलिस कैंप, थाना और चौकी को अलर्ट में रहने के निर्देश दिए गए है। आईजी सुंदरराज पी का कहना है कि इस साल नक्सलियों को बस्तर में काफी नुकसान उठाना पड़ा है। कुछ सालों से नक्सली बस्तर में बैकफुट पर हैं। बीते 6 महीने के नक्सल अभियान में 140 से ज्यादा नक्सली अलग-अलग मुठभेड़ में मारे गए हैं, जबकि 250 से ज्यादा नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।

नक्सलियों के इस बंद को देखते हुए पूरी तरह से सतर्कता बरती जा रही है। उन्होंने बताया कि बंद के दौरान नक्सली किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में रहते हैं, लेकिन बस्तर में तैनात जवान नक्सलियों के इस नापाक मंसूबों पर पानी फेर रहे हैं। आईजी ने कहा कि नक्सलियों के बंद को देखते हुए लोगों के जान-माल की सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस की है। ऐसे में अंदरूनी नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किया गया है।

Exit mobile version