कांग्रेस की मैराथन बैठक : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस निकालेगी भरोसा यात्रा, CM बघेल ने कहा – महंगाई से ध्यान भटकाने मोदी ने लाया महिला आरक्षण बिल

रायपुर। राजीव भवन में आज कांग्रेस की अलग-अलग 6 कमेटियों की बैठक हुई, जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई. बैठक के बाद प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा, पीसीसी की 6 कमेटियों की बैठक हुई है. इन कमेटियों की बैठकों का दौर और चलेगा. कोर कमेटी के सामने भी बात रखी गई है. सभी सीनियर लीडर इसमें साथ रहे. ये हमारी रणनीति का हिस्सा है. पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, 2 अक्टूबर को हर विधानसभा में भरोसा यात्रा निकाली जाएगी.

बैठक के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, 25 को बिलासपुर में राहुल गांधी आ रहे हैं, जिसमे आवास योजना के तहत राशि का वितरण होगा. बलौदाबाजार में राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे जी आएंगे, जिसमें अलग-अलग न्याय योजना, बेरोजगारी भत्ता की राशि दी जाएगी. प्रियंका जी का दौरा फाइनल होना बाकी है. पंचायती राज के जनप्रतिनिधियों का सम्मेलन होगा, जिसमें वे शामिल होंगी.

प्रत्याशी चयन में देरी पर बीजेपी के बयान पर सीएम ने पलटवार करते हुए कहा, भाजपा में मेंबरशिप कब होता है पता ही नहीं चलता है. राष्ट्रीय अध्यक्ष कब चुने जाते हैं, पता नहीं चलता है. हम प्रत्याशी चयन के लिए प्रक्रिया के तहत बैठक करते हैं, अभी और बैठके होगी. मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा, वन नेशन वन इलेक्शन की अब बात नहीं हो रही. महिला बिल केवल लाया गया है. ये कब लागू होगा, इसकी भी जानकारी नहीं है. अभी चुनाव है, नई सरकार आएगी वो जनगणना कराएगी.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, महंगाई से ध्यान बांटने के लिए ये बिल लागू किया है. इसे 2024 में लागू किया जा सकता था पर सिर्फ बिल लाया गया है. भाजपा में नाटक नौटंकियां बहुत होती है, पर आज ये जान गए हैं कि ज्यादा दिन ये चलने वाला नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button