Site icon khabriram

माओवादियों के नापाक मंसूबे नेस्तनाबूद, सुरक्षा बलों ने बीयर बॉटल में लगाए दो IED को बरामद कर किया नष्ट

बीजापुर। सुरक्षा बलों ने माओवादियों के नापाक मंसूबों को विफल कर दिया है. सुरक्षा बलों ने सड़क पर बीयर बॉटल में लगाए गए दो नग IED बरामद कर मौके पर नष्ट किया.

जानकारी के अनुसार, थाना आवापल्ली और 229 सीआरपीएफ की टीम आरओपी एवं डिमाइनिंग डयूटी पर निकली थी. इस दौरान टीम ने मुरदण्डा पगडंडी मार्ग पर माओवादियों द्वारा बीयर बॉटल में लगाए गए दो IED बरामद किया, जिसे जवानों ने मौके पर नष्ट किया.

Exit mobile version