heml

एक साथ कई स्कूलों को ईमेल पर मिली बम से उड़ाने की धमकी, खाली कराए गए

बेंगलुरु। कर्नाटक के बेंगलुरु शहर में शुक्रवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक साथ कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। धमकी ईमेल के जरिए दी गई।

सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची। इससे हड़कंप की स्थिति बन गई। बच्चों और अन्य स्टाफ के बाहर निकलकर तलाशी शुरू की गई। अधिकारियों ने बताया कि 15 से अधिक स्कूलों को धमकी मिली है।

डिप्टी सीएम बोले- मेरे घर के सामने भी स्कूल

पहले बसवेश्वर नगर स्थित नेपेल और विद्या शिल्प सहित सात स्कूलों को धमकी भरा ईमेल मिला। इनमें से एक स्कूल कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के आवास के सामने स्थित है।

डीके शिवकुमार ने संवाददाताओं से कहा, ‘मैं टीवी देख रहा था, पता ला कि मेरे घर के सामने वाले स्कूल को भी एक धमकी भरा मेल मिला। ‘

Back to top button