Site icon khabriram

पंकज त्रिपाठी को ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के बाद कई गैंगस्टर्स ने किया था फोन, बताया- वो मुझे अपना आदर्श मानते थे

pankaj tripathi

मुंबई : फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ की चर्चा आज भी होती है। इस मूवी से ही कई सितारों की किस्मत चमक उठी थी। साथ ही इसके सभी किरदारों को भी खूब वाहवाही मिली थी। पंकज त्रिपाठी को भी सुल्तान कुरैशी के किरदार मैं खूब पसंद किया गया था। लोगों ने जमकर इनकी तारीफ की थी। एक्टर ने अपने अभिनय से न सिर्फ दर्शकों पर, बल्कि एक गैंगस्टर पर भी अपनी अलग छाप छोड़ी थी। एक इंटरव्यू में एक्टर ने खुलासा किया कि कैसे उन्हें एक गैंगस्टर ने अप्रोच किया था।

‘इंडिया टीवी’ के पॉप्युलर चैट शो ‘आप की अदालत’ में पंकज त्रिपाठी अपनी फिल्म ‘मैं अटल हूं’ को प्रमोट करने पहुंचे। यहां उनसे कई तरह के सवाल किए गए, जिसके उन्होंने जवाब भी दिए। साथ ही कई किस्से भी सुनाए। एक्टर ने ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ का जिक्र करते हुए बताया कि उन्ह कई सारे गैंगस्टर्स ने अप्रोच किया था।

पंकज त्रिपाठी से डरते थे स्क्रिप्ट राइटर्स

दरअसल, पंकज त्रिपाठी से सवाल किया गया था कि उनके बारे में अफवाह है कि गैंगस्टर्स ने उन्हें उस मूवी को देखने के बाद उनसे सम्पर्क किया था। तो एक्टर ने हामी भरते हुए बताया, ‘उस समय उत्तर और दक्षिण भारत के कई गैंगस्टर मुझे अपना आदर्श मानने लगे थे। उनका मानना था कि सुल्तान फिल्म में जो बोलता हैं, वही करता हैं और फिल्म में उनका किरदार भी अच्छा है। ऐसे में उन्हें सुल्तान काफी पसंद आने लगा। उसके बाद के कई लेखक, जो मुझे कहानियां सुनाने आते, डरते थे कि मैं अपनी जेब से चाकू निकाल लूंगा।’

‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के लिए छोड़ा था शो

इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने खुलासा किया कि जब उन्हें Gangs Of Wasseypur में सुल्तान का रोल ऑफर हुआ था, तब वह टीवी सीरियल की शूटिंग कर रहे थे। उन्होंने फिर अपने शो के मेकर्स से शेड्यूल को आगे पीछे करने को कहा। लेकिन जब मेकर्स नहीं माने तो उन्होंने शो छोड़ दिया और अनुराग कश्यप की फिल्म कर ली। 2012 में आई ये मूवी दो हिस्सों में रिलीज हुई थी। दोनों को ही खूब सराहा गया था। इसमें मनोज बाजपेयी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, ऋचा चड्ढा, हुमा कुरैशी जैसे तमाम सितारे थे।

Exit mobile version