Mann Ki Baat: पीएम मोदी पर कपिल सिब्बल का तंज, बोले- महिला पहलवानों के ‘मन की बात’ भी सुनें

नई दिल्ली : राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम पर तंज कसा है। सिब्बल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को जंतर मंतर पर जाकर धरना प्रदर्शन कर रही महिला पहलवानों के मन की बात भी सुननी चाहिए। सिब्बल ने कहा कि इससे पता चलेगा कि प्रधानमंत्री लोगों का दर्द समझने की इच्छा रखते हैं। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में कपिल सिब्बल ही महिला पहलवानों का पक्ष रख रहे हैं।

सिब्बल ने किया ट्वीट

वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘मोदी जी मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड पर बधाई लेकिन अगर आपके पास समय है तो कृप्या जंतर मंतर जाकर वहां प्रदर्शन कर रही महिला पहलवानों के मन की बात भी सुनें। इससे पता चलेगा कि हमारे प्रधानमंत्री उनका दर्द समझते हैं।’ बता दें कि रविवार को ही प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड का प्रसारण किया गया। इसे लेकर कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ और देश में जगह जगह प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम को सुनने के लिए आयोजन किए गए। कपिल सिब्बल के ताजा ट्वीट को इसी मन की बात कार्यक्रम पर तंज माना जा रहा है।

बृज भूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी पर अड़े पहलवान

बता दें कि कई ओलंपिक चैंपियन पहलवान दिल्ली में जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। पहलवानों की मांग है कि कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह को गिरफ्तार किया जाए। बृज भूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है। बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ नाबालिग पहलवान के खिलाफ यौन शोषण मामले में पोक्सो एक्ट  के तहत एफआईआर दर्ज हुई है, वहीं दूसरी एफआईआर महिलाओं की मर्यादा को ठेस पहुंचाने के आरोप में दर्ज हुई है। पहलवानों की मांग है कि बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ लगे आरोपों को सार्वजनिक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button