Site icon khabriram

मैनचेस्टर सिटी ने छह बार की चैंपियन बायर्न को दी बड़ी शिकस्त, इंटर ने बेनफिका को हराया

नई दिल्ली : इंग्लैंड के क्लब मैनचेस्टर सिटी ने यूईएफए चैंपियंस लीग (UEFA Champions League) के क्वार्टर फाइनल के पहले लेग में जर्मनी के क्लब बायर्न म्यूनिख को 3-0 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही उसने दूसरे लेग से पहले बड़ी बढ़त हासिल कर ली है। अब बायर्न म्यूनिख की टीम 19 अप्रैल को होने वाले दूसरे लेग के मुकाबले में दबाव में उतरेगी। दोनों लेग की समाप्ति के बाद जो टीम कुल स्कोर में आगे रहेगी वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। दूसरी ओर, इटली के क्लब इंटर मिलान ने पुर्तगाल के क्लब बेनफिका को पहले लेग में 2-0 से हरा दिया।

मैनचेस्टर सिटी और बायर्न के बीच मैच में नॉर्वे के 22 वर्षीय स्टार एर्लिंग हालैंड ने इतिहास रच दिया। उन्होंने मैच में मैनचेस्टर सिटी के लिए तीसरा गोल किया। इस सीजन में सभी टूर्नामेंट में मैनचेस्टर सिटी के लिए उनका यह 45वां गोल है। वह एक सीजन में 45 गोल करने वाले प्रीमियर लीग के पहले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने लिवरपूल के दिग्गज मोहम्मद सालाह का रिकॉर्ड तोड़ दिया। सालाह ने 2017-18 सीजन में 44 गोल दागे थे।

चैंपियंस लीग के मौजूदा सीजन में हालैंड का 11वां गोल

प्रीमियर लीग में हालैंड का यह पहला सीजन है। अभी मैनचेस्टर सिटी की टीम इस सीजन में सभी टूर्नामेंट मिलाकर 15 मैच खेल सकती है। ऐसे में हालैंड अपने खाते में कई गोल और जोड़ सकते हैं। बायर्न के खिलाफ हालैंड का गोल चैंपियंस लीग के मौजूदा सीजन में 11वां गोल है। उन्होंने प्रीमियर लीग में 30, एफए कप में तीन और लीग कप में एक गोल किया है।

निशाने पर सालाह और रोनाल्डो का रिकॉर्ड

हालैंड लिवरपूल के मोहम्मद सालाह का एक रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। सालाह ने 38 मैच में 32 गोल दागे थे। हालैंड के 30 गोल हैं और उनकी टीम के नौ मैच प्रीमियर लीग में बाकी हैं। अल नस्र के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो चैंपियंस लीग के एक सीजन में सबसे ज्यादा 17 गोल किए थे। हालैंड उनसे 11 गोल पीछे हैं। अगर हालैंड की टीम फाइनल तक पहुंचती है तो वह रोनाल्डो से भी आगे निकल जाएंगे।

मैच में क्या हुआ?

अपने होमग्राउंड एतिहाद स्टेडियम में मैनचेस्टर सिटी ने धमाकेदार शुरुआत की। उसने हाफटाइम तक 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। टीम के लिए पहला गोल रोड्री ने किया। उन्होंने बॉक्स के बाहर से डायरेक्ट गोल कर दिया। रोड्री के 27वें मिनट में किए गए गोल की बदौलत सिटी की टीम मैच में आगे हो गई। दूसरे हाफ में टीम के अनुभवी खिलाड़ी बर्नाडो सिल्वा ने 70वें मिनट और एर्लिंग हालैंड ने 76वें मिनट में गोल किया।

इंटर की शानदार जीत

इटली के क्लब इंटर मिलान ने बेनफिका को उसके होमग्राउंड पर 2-0 से हरा दिया। उसके लिए निकोलो बरेला ने 51वें मिनट में गोल किया। वहीं, अनुभवी रोमेलू लुकाकू ने 82वें मिनट में पेनल्टी पर गोल दागा। तीन बार चैंपियंस लीग जीतने वाली इंटर मिलान की टीम ने बेनफिका को इस सीजन में पहली हार का स्वाद चखाया। बेनफिका इस बार चैंपियंस लीग में शानदार फॉर्म में चल रही थी। उसने एक भी मैच नहीं गंवाया था। इंटर के खिलाफ भी उसका पलड़ा भारी था, लेकिन मैच उसके पक्ष में नहीं गया। अगर बेनफिका की टीम 19 अप्रैल को दूसरे लेग में नहीं जीतती है तो 1990 के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने का उसका सपना टूट जाएगा।

Exit mobile version