रायपुर। शाहरूख खान को धमकी देने के मामले में अधिवक्ता मोहम्मद फैजान खान ने कहानी को नया ट्विस्ट दे दिया है. फैजान खान ने बताया कि 15 दिन पहले उसने मुंबई पुलिस से शाहरूख खान की 1994 में रिलीज हुई फिल्म ‘अंजाम’ को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी. उसने फिल्म में शाहरूख खान के हिरण की हत्या करने वाले सीन से दो समुदायों में दुश्मनी होने का आशंका जताई थी.
वहीं अधिवक्ता मोहम्मद फैजान खान की शाहरूख खान को धमकी देने के मामले में मुंबई से आई पुलिस ने नोटिस दिया है, जिसमें पूछताछ के लिए 14 नवंबर को बांद्रा पुलिस स्टेशन में पेश होने को कहा गया है. इसके पहले शाहरूख खान को धमकी देने के मामले में फैजान का मोबाइल नंबर ट्रेस कर मुंबई पुलिस रायपुर पहुंची थी.
मोहम्मद फैजान खान ने बताया कि उसका फोन 2 नवंबर को चोरी हो गया था, जिसकी पुलिस स्टेशन में उसने शिकायत दर्ज कराई थी. 5 नवंबर को किसी ने शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी दी. मुंबई पुलिस मुझसे पूछताछ करने रायपुर आई. उन्होंने मुझसे 1-2 घंटे पूछताछ की और मेरा बयान लिया और मुझे 14 नवंबर को मुंबई बुलाया है.
वहीं सिविल लाइंस सीएसपी अजय कुमार ने बताया कि आज सुबह मुंबई पुलिस पंडरी थाने आई, जहां उन्होंने बताया कि बांद्रा थाने में मामला दर्ज हुआ है, जहां शाहरुख खान को रंगदारी के लिए धमकाया गया, कुछ पैसे मांगे गए. आरोपी की पहचान पहचान मोहम्मद फैजान खान के रूप में हुई है. प्रार्थी ने शिकायत की है कि उसका फोन 2 तारीख को खो गया था, हम इसकी पुष्टि करेंगे.