‘धर्म पर मुझसे डिबेट करके दिखाओ’, Mamta Kulkarni का साधु-संतों को खुला चैलेंज
Mamta Kulkarni Mahamandaleshwar Controversy : महामंडलेश्वर बनने के बाद यामाई ममतानंद गिरी (पूर्व नाम Mamta Kulkarni) सुर्खियों में आ गई हैं. किन्नर अखाड़े में उनके पट्टाभिषेक को लेकर विवाद होने लगा है. वैष्णव किन्नर अखाड़ा से लेकर किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी और संत समाज इसका विरोध कर रहे हैं. इस बीच ममता कुलकर्णी ने साधु-संतों को खुला चैलेंज दे दिया है. उन्होंने कहा है कि “आओ धर्म पर मुझसे डिबेट करके दिखाओ… दो तीन दिन तक बोल सकती हूं…जो पद (महामंडलेश्वर) आज मिला है वो पहले ही मिल जाना चाहिए था”.