‘मोदी जी देश बेचकर चल देंगे…’, कांग्रेस के अधिवेशन के दूसरे दिन बोले Mallikarjun Kharge

Mallikarjun Kharge : गुजरात के अहमदाबाद में चल रहे कांग्रेस के 84वें अधिवेशन के दूसरे दिन पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र की मोदी सरकार और आरएसएस पर जमकर हमला बोला। अपने जोशीले भाषण में खड़गे ने आरोप लगाया कि “मोदी सरकार देश की संपत्तियां अपने उद्योगपति मित्रों को बेच रही है और एक दिन ऐसा आएगा जब मोदी जी खुद देश बेचकर चले जाएंगे।”
भाजपा पर लोकतंत्र को कुचलने का आरोप
खड़गे ने कहा कि संसद रात 5 बजे तक चली, लेकिन महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा का समय नहीं दिया गया। उन्होंने पूछा कि “जब अमेरिका ने भारत पर 26% टैरिफ लगाया, तो उस पर चर्चा क्यों नहीं की गई?” उन्होंने इसे लोकतंत्र के प्रति भाजपा की ‘बेपरवाही’ बताया।
सरकारी संपत्तियों की बिक्री पर चिंता
कांग्रेस अध्यक्ष ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि एयरपोर्ट, माइनिंग, मीडिया हाउस और टेलीकॉम सेक्टर जैसे अहम संसाधन निजी हाथों में सौंपे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसका सीधा असर राष्ट्रीय सुरक्षा पर पड़ सकता है।
विपक्षी राज्यों के साथ सौतेला व्यवहार
अपने संबोधन में खड़गे ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि विपक्ष शासित राज्यों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। उन्होंने कहा,
“हमारे मुख्यमंत्री तड़प रहे हैं, नरेगा के लिए फंड मांग रहे हैं, लेकिन मोदी सरकार ध्यान नहीं देती। जो अमीरों का दोस्त है, वो गरीब का नहीं हो सकता।”
बीजेपी की सांप्रदायिक सोच पर हमला
खड़गे ने गांधीजी के 1947 के भाषण को याद करते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा पूरे देश की सेवक रही है और “संप्रदायिक संस्थाओं और उनके जहरीले सिद्धांतों” से लड़ना ही कांग्रेस की जिम्मेदारी है।
उन्होंने कहा,
“हमें सांप्रदायिक सोच का एकजुट होकर मुकाबला करना होगा। देश को बांटने वाले सिद्धांतों के खिलाफ जनमत तैयार करना होगा।”
महाराष्ट्र और हरियाणा में चुनावी बेईमानी का आरोप
कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि भाजपा ने महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनावों में बेईमानी की थी, और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को कमजोर किया है।
कांग्रेस के लिए अहम है अहमदाबाद
खड़गे ने अधिवेशन की शुरुआत करते हुए कहा कि अहमदाबाद कांग्रेस के लिए तीर्थस्थल जैसा है। उन्होंने याद दिलाया कि यहां महात्मा गांधी कांग्रेस अध्यक्ष बने थे, और यह सरदार पटेल की 150वीं जयंती का वर्ष भी है।