Site icon khabriram

Mallikarjun Kharge: राज्यसभा के भाषण से कुछ अंश हटाए जाने पर भड़के खरगे

नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सदन कार्यवाही के दौरान उनके भाषण से हटाए कुछ अंशों को लेकर आपत्ति जताई। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जवाब और अदाणी मामले को लेकर चुप्पी पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि मैंने कहा था आपके चुप्पी साधने और मौनी बाबा बनने के चलते ये स्थिति आई है, इसका इस्तेमाल पहले भी किया जा चुका है, लेकिन इसे भी रिकॉर्ड से निकाल दिया।

नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि मोदी जी के एक नजदीकी दोस्त को लेकर जब हमने पूछा कि उनकी संपत्ति कैसे बढ़ी तो इसपर भी उन्हें आपत्ति थी। हर बात पर वे कह रहे थे इसे प्रमाणित कीजिए। फिर जब कलंकित लोगों को मुआवजा देने पर पूछा तो इसे भी उन्होंने निकाल दिया।

अदाणी मामले को लेकर सरकार को घेरा

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि क्या अदाणी समूह पर लगे घोटाले के आरोपों की जांच नहीं होनी चाहिए? जेपीसी नहीं बननी चाहिए? क्या उस पैसे पर चर्चा नहीं होनी चाहिए, जो सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने अदाणी की कंपनी में लगाया है? इसमें जनता का पैसा लगा है। सरकार को अदाणी का नाम लेने में दिक्कत क्यों है?

Exit mobile version