Makhana Farming: पीएम मोदी के विजन पर धमतरी के किसान करेंगे मखाने की व्यावसायिक खेती

धमतरी। Makhana Farming: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत और कृषि नवाचार को बढ़ावा देने के विजन के तहत धमतरी जिले के किसान अब व्यावसायिक स्तर पर मखाने की खेती करेंगे। किसानों की आय को दोगुना करने और आधुनिक कृषि तकनीकों के उपयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने मखाने की खेती को सफल बनाने के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
Makhana Farming: इस दिशा में कृषि विभाग और कृषि विज्ञान केंद्र के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, नाबार्ड और नैफेड के विशेषज्ञों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रमुख कृषि वैज्ञानिक डॉ. गजेंद्र चंद्राकर तथा राखी और दरगहन गांवों के प्रगतिशील किसान एवं पीएचडी छात्र अकानंद धीमर व योगेंद्र चंदेल ने अपने अनुभव साझा किए।
धमतरी की जलवायु मखाने की खेती के लिए उपयुक्त
Makhana Farming: बैठक में कृषि वैज्ञानिकों ने बताया कि धमतरी की जलवायु और इसके लो-लैंड खेत मखाने की खेती के लिए बेहद अनुकूल हैं। कलेक्टर श्री मिश्रा ने इस कृषि नवाचार को सफल बनाने के लिए सभी संबंधित विभागों को समन्वित कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए।