Site icon khabriram

घर की इन जगहों पर जरूर लगाएं दीपक, पैसों से भरी रहेगी तिजोरी

deepak

सनातन धर्म में पूजा करते समय दीपक जलाने का विशेष महत्व है। हिंदू धर्म में इसे काफी शुभ माना जाता है। दीपक के बिना पूजा अधूरी मानी जाती है। दीपक की लौ को भी पवित्र माना जाता है। कोई भी धार्मिक अनुष्ठान दीपक जलाने पर ही पूर्ण माना जाता है। दीपक जलाने से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है। साथ ही सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। ज्योतिष के अनुसार, घर के मंदिर में दीपक जलाने के कुछ नियम होते हैं, जिनका पालन करना आवश्यक होता है। आइए, जानते हैं कि वे नियम कौन-से हैं।

इस दिशा में लगाएं

गलत दिशा में दीपक लगाने से परिवार के सदस्यों पर बुरा प्रभाव पड़ता है। मंदिर में हमेशा ही पश्चिम दिशा की ओर दीपक रखना चाहिए। इस बात का ध्यान रखें कि दीपक का मुंह हमेशा पश्चिम दिशा की ओर होना चाहिए। इस दिशा में दीपक रखने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है।

इस तरह का दीपक न करें इस्तेमाल

घर के मंदिर में हमेशा ध्यान रखें कि खंडित दीपक का कभी भी प्रयोग न करें। इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा आ सकती है। साथ ही माता लक्ष्मी भी इससे नाराज हो सकती हैं। आपको आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ता है।

घी का दीपक लगाएं

घर के मंदिर में यदि आपको भगवान को समर्पित करना है तो आप घी का दीपक ही लगाएं। इच्छापूर्ति के लिए तेल का दीपक जलाना चाहिए।

इस तरह की बत्ती लगाएं

भगवान को दीपक दिखाते समय सही बत्ती का प्रयोग करें। इसके लिए जब भी आप घी का दीपक लगाएं तो फूल बत्ती का ही इस्तेमाल करें। तेल का दीपक लगाते समय लंबी बत्ती का का प्रयोग करें। दीपक की बत्ती हमेशा ही रूई की होनी चाहिए।

Exit mobile version