heml

यमन में अमेरिका का बड़ा हवाई हमला, हूती विद्रोहियों के लिए बेहद अहम नौसैनिक अड्डे पर बरसाए बम

वाशिंगटन: अमेरिकी और ब्रिटेन की सेना ने हूती विद्रोहियों पर बड़ा हमला किया है। गठबंधन सेना ने शनिवार शाम को होदेइदाह शहर में लाल सागर बंदरगाह के पास बमबारी की है। ये बमबारी हूतियों के नियंत्रण वाले नौसैनिक अड्डे को निशाना बनाकर की गई। स्थानीय मीडिया के मुताबिक शनिवार शाम जिस रास कुथेब नौसैनिक अड्डे पर हमला किया गया है, वह होदेइदाह बंदरगाह के पास हूतियों के लिए बहुत अहम सैन्य सुविधा है। स्थानीय लोगों ने जोरदार धमाकों की बात कही है। हालांकि हमले कितना नुकसान हुआ, इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है।

यमन के हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर अमेरिका और ब्रिटेन गुरुवार से लगातार हवाई हमले कर रहे हैं। गुरुवार को हमले शुरू किए गए थे, शुक्रवार रात को भी यमन में अमेरिकी फौज ने बम बरसाए। इसके बाद शनिवार को भी हूतियों के नवल बेस को निशाना बनाया गया। वहीं अमेरिकी हमलों के बाद हूतियों की ओर से भी कड़ी प्रतिक्रिया आ रही है। हूती नेताओं की ओर से आए बयानों में कहा गया है कि अमेरिका को इन हमलों का करारा जवाब दिया जाएगा। हूती उप विदेश मंत्री हुसैन अल-एजी ने कहा है कि हमारे देश पर अमेरिकी और ब्रिटिश सेना ने आक्रामक हमला किया है। इसमें कोई शक नहीं होना चाहिए कि अमेरिका और ब्रिटेन को इसकी भारी कीमत चुकानी होगी।

हूतियों को कमजोर करने के लिए हमले: अमेरिका

यमन के बड़े हिस्से पर काबिज हूती विद्रोहियों और अमेरिका के नेतृत्व वाले गठबंधन के बीच ये तनाव फिलीस्तीन में इजरायल के हमले के बाद शुरू हुआ है। हमास के समर्थन का ऐलान करते हुए हूती लाल सागर में इजरायल से जुड़े जहाजों को निशाना बना रहे हैं। हूती विद्रोहियों के लाल सागर में हमलों का जवाब देने के लिए अमेरिका ने ब्रिटेन और कई देशों के साथ मिलकर मल्टीनेशनल फोर्स बनाई है, जो यमन में हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर पर हमले कर रही है।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है लाल सागर में हूतियों के बढ़ते हमलों के जवाब में ये सैन्य कार्रवाई की जा रही है। अमेरिका अंतरराष्ट्रीय वाणिज्य के मुक्त प्रवाह के लिए प्रतिबद्ध हैं, इसके लिए वह सभी जरूरी कदम उठाएंगे और जरूरत होगी तो यमन में हूतियों के खिलाफ कार्रवाई को जारी रखेंगे। बाइडेन ने कहा है कि अगर हूतियों के हमले लाल सागर में जारी रहते हैं तो उनके देश की सेना भी यमन में कार्रवाई जारी रखेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button