Raigarh : लकड़ी तस्करों पर वन विभाग की फिल्मी-style रेड, लाखों की लकड़ी जब्त, ट्रक समेत दो गिरफ्तार

Raigarh। जिले के घरघोड़ा ब्लॉक में वन विभाग ने देर रात फिल्मी अंदाज में छापेमारी कर लकड़ी तस्करों को रंगेहाथ पकड़ा। मुखबिर की सूचना पर बायपास रोड में एक 18 चक्के वाले ट्रक को रोका गया, जिसमें साल, बीजा और सौगान जैसी कीमती लकड़ियां भरी हुई थीं। टीम ने लकड़ियों को जब्त कर ट्रक चालक और उसके एक साथी को हिरासत में लिया है। हालांकि, एक अन्य ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
लकड़ी की कीमत लाखों में, ट्रक भी जब्त
वनमंडलाधिकारी स्टाईलो मंडावी के अनुसार, जब्त लकड़ी की कीमत लाखों रुपए में आंकी गई है। ट्रक की अनुमानित कीमत भी 20 लाख से अधिक है। मौके से लगभग 40 से 50 घन मीटर लकड़ी मिलने का अनुमान है, जिसकी नापजोख की कार्रवाई जारी है।
यूपी से जुड़े तस्करों का बड़ा नेटवर्क
जानकारी के अनुसार, लकड़ी तस्करी के इस गोरखधंधे में उत्तर प्रदेश के रहने वाले लोग शामिल हैं, जो पहले स्थानीय उद्योगों में काम कर चुके हैं और अब पेड़ों की कटाई कर तस्करी का रैकेट चला रहे थे। पूछताछ में कई अहम जानकारियां सामने आ रही हैं।
वन विभाग की सतर्कता से बड़ा रैकेट ध्वस्त
वन विभाग की टीम में वन परिक्षेत्र अधिकारी, उड़नदस्ता दल समेत अन्य अधिकारी शामिल थे। कार्रवाई रात 10 बजे के बाद शुरू हुई और टीम ने पूरी मुस्तैदी से ट्रकों की तलाशी ली।