छत्तीसगढ़ के 64 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, 16 महिलाएं शामिल

रायपुर। छत्तीसगढ़ के 64 नक्सलियों ने तेलंगाना पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में लौटने का फैसला किया। आत्मसमर्पण करने वालों में सुकमा और बीजापुर जिलों के अलग-अलग बटालियन के नक्सली शामिल हैं। इनमें से 16 महिलाएं भी माओवादी संगठन का हिस्सा थीं, जिन्होंने अब हिंसा का रास्ता छोड़कर विकास में योगदान देने का निर्णय लिया है।
आईजीपी चंद्रशेखर रेड्डी के सामने किया आत्मसमर्पण
सभी नक्सलियों ने तेलंगाना पुलिस मुख्यालय में ऑपरेशन कार्यक्रम के तहत मल्टी जोन-1 आईजीपी चंद्रशेखर रेड्डी के सामने आत्मसमर्पण किया। अधिकारियों के मुताबिक, बीते तीन महीनों में 122 माओवादी सदस्य आत्मसमर्पण कर चुके हैं।
राज्य सरकार देगी पुनर्वास का मौका
माओवादी संगठनों के जरिए आदिवासी क्षेत्रों के विकास को रोकने की कोशिशों से तंग आकर इन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। सरकार पुनर्वास योजना के तहत इन्हें समाज में नई जिंदगी जीने का अवसर देगी।
प्रोत्साहन राशि और सम्मान
तेलंगाना पुलिस ने आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सलियों को 25-25 हजार रुपये की नकद प्रोत्साहन राशि दी। इस मौके पर रेंज आईजी चंद्रशेखर रेड्डी, एसपी रोहित राज और अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।