राजनांदगांव पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले, 16 अधिकारियों का ट्रांसफर

राजनांदगांव। जिले में पुलिस विभाग के भीतर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग द्वारा जारी आदेश के तहत कई थाना प्रभारियों (TI), उप निरीक्षकों (SI) और सहायक उप निरीक्षकों (ASI) का तबादला किया गया है।
जारी ट्रांसफर सूची में कुल 16 अधिकारियों के नाम शामिल हैं। इनमें 7 निरीक्षक, 7 सब इंस्पेक्टर और 2 सहायक उपनिरीक्षक शामिल हैं, जिन्हें अलग-अलग थानों और विभागीय जिम्मेदारियों के तहत नई जगहों पर भेजा गया है।