पुलिस की बड़ी कार्रवाई : मोटरसाइकिल चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, चोरी के 8 बाइक बरामद

महासमुंद : महासमुंद पुलिस और साइबर सेल की की टीम ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है, पुलिस ने गैंग का पर्दाफाश करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी के 8 नग मोटरसाइकिलें बरामद की गई है। जिसकी कुल कीमत ₹3.40 लाख रुपये से अधिक आंकी जा रही है।
8 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद
पुलिस ने गिरोह के दो सदस्य भरत साहू और विकास ध्रुव को गिरफ्तार किया गया है, जो पिछले दो-तीन महीनों से लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने इनके कब्जे से कुल 8 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 3 लाख 40 हज़ार रुपये बताई जा रही है। मामला तब उजागर हुआ जब रमनटोला निवासी सचिन कुमार चंद्राकर की KTM 200 Duke बाइक घर से चोरी हो गई।
बाइक को बेचने की फिराक में थे
थाना सिटी कोतवाली में मामला दर्ज होते ही, साइबर सेल और थाना महासमुंद पुलिस की टीम ने संयुक्त जांच शुरू की।CCTV फुटेज, स्थानीय सूचना और मुखबिर की मदद से आरोपी भरत साहू को चिंगरौद नाले के पास बाइक बेचने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि भरत और उसका साथी विकास ध्रुव मिलकर महासमुंद, कुरूद, रायपुर और नया रायपुर से बाइकें चोरी करते थे और फिर उन्हें छिपाकर बेचने की फिराक में रहते थे। आरोपियों के खिलाफ BNS की धारा 303(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है और उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।