रायपुर: बदमाश खुले आम चलते फिरते लोगों का मोबाइल छीन छीन कर फरार हो जाते है। ऐसे में रायपुर पुलिस की ओर से धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। यह मामला, उरला थाना क्षेत्र का है जहां एक युवक का मोबाइल छीन कर बदमाश फरार हो गए। पुलिस टीम ने 3 बदमाशों को गिरफ्तार की।
रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देश में संपत्ति संबंधी अपराधों में धरपकड़ अभियान चलाये जा रहे है। इसके तहत उरला पुलिस ने रास्ते चलते राहगीरों से मोबाइल और पर्स लूटने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया। प्रार्थी दिनेश कुमार पासवान, अछोली रायपुर निवासी ने बताया कि वह फोन पर बात कर रहा था, तब बदमाशों ने आ कर उसके मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गए। प्रार्थी उनका पीछा करते रहे लेकिन कुछ नहीं हुआ।
आरोपी कई जगहों में ऐसे घटना को देते थे अंजाम
प्रार्थी ने थाना उरला में मोबाइल छीन कर ले जाने वाले बदमाशों के खिलाफ 189/22 धारा 392 रिपोर्ट दर्ज कराया। पुलिस की धरपकड़ अभियान में प्रार्थी के बताए हुलिए पर आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से अन्य वारदातों में लूटे गये 3 मोबाइल की कीमती लगभग 90 हजार रुपए बरामद किया गया है। पुलिस के पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि क्षेत्र और अन्य कई जगहों में इस तरह की लूट के वारदातों को अंजाम देते थे। न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर निवासी उत्तम उर्फ अनीस रोचलानी और कबीरनगर थाना उरला निवासी साजनदीप को गिरफ्तार कर ज्युडीशियल रिमांड पर भेजा गया।
बदमाश ने मारपीट कर लूटा मोबाइल
प्रार्थी खमतराई रायपुर निवासी संजय कुमार ने उरला थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया। वे फैक्ट्री से कम करके घर लौट रहा था। एक बदमाश ने उसे अकेला देखकर मैके का फायदा उठाया। बदमाश ने उसे अकेला देखकर उसके साथ मारपीट करने लगा और मोबाइल लूट कर भाग निकला।
चांद घंटो में आरोपी पुलिस के गिरफ्त में
चांद घंटे में ही आरोपी बंजारी नगर झण्डा चौक खमतराई रायपुर निवासी प्रकाश उर्फ तेलगू मधुकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ थाना उरला में 191/23 धारा 394 रिपोर्ट दर्ज कर ज्युडीशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है। बदमाश के कब्जे से 1 नग मोबाइल कीमती 15 हजार रुपए बरामद किया गया है।