जशपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : बिहार ले जा रही 51 लाख की अवैध शराब जप्त, 1 तस्कर गिरफ्तार

जशपुरनगर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन आघात के तहत जशपुर पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने राजस्थान से शराब की तस्करी कर रहे एक ट्रक को ग्राम आगडीह के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-43 पर घेराबंदी कर रोका। ट्रक की तलाशी में 734 कार्टून में भरी कुल 6588 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई, जिसका बाजार मूल्य लगभग 5 लाख आंकी गया है। पुलिस ने शराब से लदे ट्रक यूपी 12ए टी 1845 को भी जब्त करते हुए चालक को हिरासत में लिया है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि, एक संदिग्ध ट्रक अवैध शराब के साथ जशपुर क्षेत्र से गुजरने वाला है। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम आगडीह के पास नाकेबंदी कर संदिग्ध ट्रकों की चेकिंग शुरू की। इसी दौरान उक्त ट्रक आते हुए देखा गया, जिसे रोककर तलाशी ली गई। जांच में अंग्रेजी शराब से भरे 734 कार्टून मिले। गिरफ्तार ट्रक चालक की पहचान चिमा राम (26 वर्ष) निवासी थाना बायतु, जिला बाड़मेर राजस्थान के रूप में हुई है। प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया कि वह यह ट्रक चंडीगढ़ पंजाब से रांची झारखंड ले जा रहा था। जहां से एक अन्य व्यक्ति द्वारा ट्रक को बिहार ले जाया जाना था। आरोपी ने यह भी बताया कि उसे इस काम के लिए 45 हजार दिए गए थे। उसे यह जानकारी नहीं थी कि ट्रक में क्या सामान लदा है।

बड़े अंतरराज्यीय सिंडिकेट की संलिप्तता

पुलिस को आशंका है कि, इस तस्करी के पीछे एक बड़ा अंतरराज्यीय शराब माफिया गिरोह सक्रिय है, जो ड्राइवरों को महज ट्रांसपोर्ट का माध्यम बनाकर मालिक व गंतव्य से पूरी तरह अनजान रखते हैं। इसी मॉडल पर फरवरी 2025 में भी जशपुर पुलिस ने दो ट्रकों से करीब 14025 लीटर (1574 पेटी) अवैध शराब पकड़ी थी, जिसकी अनुमानित कीमत 1करोड़ रुपये थी। उस समय भी ड्राइवरों को केवल एक निश्चित स्थान से ट्रक ले जाने की जिम्मेदारी दी गई थी।

तस्करी का विशेष रूट, टोल-नाका से बचाव की रणनीति

तस्करों द्वारा शराब की तस्करी के लिए हिमाचल प्रदेश, लखनऊ, अंबिकापुर, जशपुर होते हुए रांची का मार्ग चुना जाता है ताकि टोल नाके और पुलिस जांच की संख्या कम हो। इस बार भी यही रणनीति अपनाई गई थी, परंतु जशपुर पुलिस की तत्परता और मुखबिर तंत्र ने इस प्रयास को विफल कर दिया। पुलिस ने दर्ज किया मामला आरोपी जेल भेजा गया थाना सिटी कोतवाली जशपुर में आरोपी के खिलाफ 34(1) (क), 34(2) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी चिमा राम को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

ऑपरेशन आघात के तहत लगातार हो रही कार्रवाई

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि, ऑपरेशन आघात के तहत लगातार नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसा जा रहा है। इस प्रकार की तस्करी में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। मामले में अंतरराज्यीय सिंडिकेट की जांच जारी है। जल्द ही इनके नेटवर्क को तोड़ा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds