नेपाल : नेपाल में भारी बारिश का दौर जारी है। सभी प्रमुख नदी-नाले उफान पर हैं। शुक्रवार को लैंडस्लाइड के कारण बड़ा हादसा हुआ। मदन-आश्रित हाईवे पर लैंडस्लाइड के चलते 2 बसें त्रिशुली नदी में बह गईं। इन बसों में करीब 63 लोग सवार थे। यह घटना सुबह करीब 3:30 बजे भारी बारिश के बीच हुई।
चितवन के मुख्य जिला अधिकारी इंद्रदेव यादव ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि बसें हाईवे से गुजर रही थीं, तभी भूस्खलन ने उन्हें सड़क से नीचे उफनती नदी में धकेल दिया। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, दोनों बसों में कुल 63 लोग सवार थे, जिनमें बस ड्राइवर और कंडक्टर भी शामिल हैं। घटना स्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए पुलिस और प्रशासन की टीमें पहुंच चुकी हैं। लेकिन इलाके में भारी बारिश के कारण राहत कार्य में दिक्कतें आ रही हैं।
प्रधानमंत्री दहल ने हादसे पर दु:ख जताया
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ ने सभी सरकारी एजेंसियों को बस में सवार यात्रियों की तलाश और बचाव का निर्देश दिया। दहल ने X पोस्ट किया- “नारायणगढ़-मुगलिन रोड पर भूस्खलन से दो बसों के बहने और करीब 5 दर्जन यात्रियों के लापता होने की खबर से आहत हूं। गृह प्रशासन समेत सभी सरकारी एजेंसियों को व्यापक सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन के निर्देश दिए हैं।”
नेपाल में मानसून सीजन में अब तक 62 की मौत
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, खराब मौसम के चलते काठमांडू से भरतपुर की सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं। मानसून सीजन की शुरुआत से अब तक नेपाल में बारिश से जुड़ी घटनाओं में कम से कम 62 लोग जान गंवा चुके हैं और 90 घायल हुए हैं। गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने पिछले हफ्ते यह जानकारी दी।
इनमें से 34 लोगों की मौत लैंडस्लाइड के कारण हुई, जबकि लगातार बारिश से आई बाढ़ में 28 लोगों की जान चली गई। इन प्राकृतिक आपदाओं के कारण 7 लोग लापता हैं। भारी बारिश और बाढ़ के चलते कम से कम 121 घर जलमग्न हो गए और 82 अन्य क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इन प्राकृतिक आपदाओं के कारण नेपाल में कुल 1,058 परिवार बेघर हुए।