Site icon khabriram

CG बड़ा हादसा : किंरदुल के एनएमडीसी खदान में धंसी चट्टान, चार श्रमिकों की मौत, दो घायल

nmdc haadsa

बचेली। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल स्थित एनएमडीसी में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। दोपहर करीब दो बजे पहाड़ी क्रमांक एसपी-3 की खुदाई के दौरान चट्टान धंस गई। इसमें दबकर चार श्रमिकों की मौत हो गई। दो श्रमिक घायल हैं। मृत श्रमिकों में बिट्टू बाला, निर्मल बाला, तोसर बाला पश्चिम बंगाल के नदिया जिले व संतोष कुमार दास बिहार के पटना जिले का था।

दो श्रमिक प्रवीण बढ़ई व दिलीप बढ़ई को भी गंभीर चोटें आई हैं। पहाड़ धंसने के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। एनएमडीसी प्रबंधन सहित प्रशासन को भी इसकी जानकारी दी गई है। मौके पर बचाव अभियान शुरू किया गया है। दो घंटे के भीतर बिट्टू बाला व निर्मल बाला का शव निकाल लिया गया है। बचाव कार्य कर रहे प्रबंधन के लोगों ने बताया कि कुछ देर में ही अन्य शव को भी निकाल लिया जाएगा।

घटनास्थल पर उपस्थित श्रमिकों ने बताया कि पहाड़ खोदाई का काम लार्सन एंड टूब्रो कंपनी का है। पेटी कांट्रेक्ट पर कोलकाता की एसबी बाला कंस्ट्रक्शन खोदाई का काम कर रही थी। मंगलवार को पहाड़ को ड्रिल करने का काम चल रहा था।

पहाड़ के नीचे ही नाली निर्माण कर ढलाई का काम भी श्रमिक कर रहे थे, तभी ड्रिलिंग से पहाड़ में तीव्र कंपन हो रहा था। ढलाई का काम कर रहे श्रमिकों ने कंपनी के सुपरवाइजर को इसकी जानकारी दी और ड्रिल का काम रोकने को कहा था। इसके बाद भी कंपनी के सुपरवाइजर ने काम रोका नहीं। इसके कुछ देर बाद ही पहाड़ धंस गया और इसके नीचे ढलाई करने वाले श्रमिक दब गए।

Exit mobile version