रायपुर I महिमा चौधरी किसी जमाने में बॉलीवुड की सबसे मशहूर एक्ट्रेस रही हैं. फिल्म परदेस ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा, लेकिन शादी के बाद उनकी पूरी तरह से जिंदगी बदल गई. उन्हें एक नहीं बल्कि दो मिसकैरेज का दर्द झेलना पड़ा. इस दौरान पति ने उनका साथ नहीं दिया. पति से तलाक लेने के बाद अब वह अकेले ही अपनी बेटी की परवरिश कर रही हैं.
इस फिल्म में नजर आएंगी महिमा चौधरी
बता दें कि महिमा चौधरी लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं. वह कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी (Emergency) में नजर आएंगी. कुछ समय पहले मूवी से महिमा चौधरी का फर्स्ट लुक शेयर किया गया था, जिसमें वह पुपुल जयकर के किरदार में दिखीं. इस फिल्म का निर्देशन कंगना कर रही हैं और वह इसमें पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल भी निभा रही हैं. इस साल जुलाई में कंगना रनौत ने फिल्म इमरजेंसी का ऐलान किया था. ये मूवी अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
महिमा चौधरी का दो बार हुआ मिसकैरेज
एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने साल 2006 में बॉबी मुखर्जी के साथ शादी रचाई थी, लेकिन ये पति-पत्नी का रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चला. बॉलीवुड बबल के साथ इंटरव्यू के दौरान महिमा चौधरी ने बताया कि शादी के बाद उन्होंने बेटी को जन्म दिया. कुछ समय बीतने के बाद वह एक और बच्चा चाहती थीं, लेकिन उनका मिसकैरेज हो गया. इसके बाद वह एक बार और मिसकैरेज का शिकार हुईं क्योंकि वह अपनी शादी को लेकर खुश नहीं थीं.
मां और बहन ने किया सपोर्ट
महिमा ने आगे बताया कि उस वक्त पति बॉबी मुखर्जी ने उनका बिल्कुल भी साथ नहीं दिया, लेकिन मां और बहन ने उन्हें बहुत सपोर्ट किया. महिमा चौधरी ने साल 2013 में बॉबी मुखर्जी से तलाक ले लिया था और अब वह अपनी बेटी की अकेले परवरिश कर रही हैं. वह अक्सर अपनी बेटी के साथ किसी इवेंट या फिर पार्टी में नजर आती रहती हैं.