रायपुर : 7 मई को होने वाले तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव को लेकर चुनावी माहौल धीरे-धीरे गर्माते जा रहा है। दूसरे चरण के मतदान होने के साथ-साथ अब कांग्रेस और बीजेपी के तमाम स्टार प्रचारक छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में महिला कांग्रेस की राष्ट्रिय अध्यक्ष अलका लांबा छत्तीसगढ़ के दौरे पर आई हुई है। आज अलका लांबा के छत्तीसगढ़ दौरे का तीसरा दिन है। अपने छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान अलका लांबा अलग-अलग क्षेत्रों में प्रचार कर रही है। कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार के दौरा अलका लांबा पीएम मोदी पर लगातार निशाना साध रही है।
किसानों के हत्यारे हैं पीएम मोदी
आज फिर महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा है। अपने बयान में अलका लांबा ने कहा कि, पीएम मोदी ने किसानों पर लाठियां और गोलियां चलवाई है। पीएम मोदी देश के किसानों के हत्यारे हैं। इतना ही नहीं अलका लांबा ने अपने बयान में यह भी कहा कि, पीएम मोदी देश के मुसलामानों को डरा रहे हैं।
रावण से की थी पीएम मोदी की तुलना
बता दें कि, महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष और राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा शनिवार को भिलाई पहुंची थी। भिलाई के सेक्टर 10 के गुंडिचा मंडप में अलका लांबा ने कांग्रेस के प्रत्याशी राजेंद्र साहू के पक्ष में लोगों से मतदान करने की अपील करते हुए केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस नेता अलका लांबा ने मोदी की तुलना रावण से की और कहा, रावण ने सीता हरण का हरण किया और मोदी ने किया गरीबों, मजदूरों के अधिकारों का हनन किया।