Site icon khabriram

महासमुंद : संभावित बेमौसम बारिश से धान बचाव की सुरक्षा का पुख्ता इंतज़ाम करें – कलेक्टर

महासमुंद : मौसम में नमी एवं संभावित बारिश को देखते हुए कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने सभी धान खरीदी केंद्र के प्रभारी को धान को बारिश से बचाने के लिए पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए है। इसके तहत सभी केंद्रों में कवर कैंप रखने कहा गया है। एकाएक मौसम की करवट से तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है। जिससे जिले में ठंड बढ़ गयी है। उन्होंने सभी एसडीएम, जनपद सीईओ, सहकारिता, बैंक, खाद्य विभाग के अधिकारियों को फील्ड में जाकर निरीक्षण करने कहा।

उन्होंने संभावित बेमौसम बारिश को ध्यान में रखते हुए समर्थन मूल्य पर खरीदे जा रहे धान की समुचित सुरक्षा के उपाय करने कहा है। धान खरीदी के निरीक्षण हेतु नियुक्त समस्त जिला अधिकारियों को अपने-अपने धान खरीदी केंद्रों में बारिश से धान के बचाव की समुचित व्यवस्था करें और जानकारी लेते रहे।

उन्होंने निर्देश देते हुए कहा है कि सभी उपार्जन केन्द्रों में धान की स्टेकिंग बारिश से बचाव के लिए उचित तरीक़े से ढका हुआ हो, यह सुनिश्चित करें। किसी भी स्थिति में धान ख़राब न हो। सभी उपार्जन केन्द्रों में तिरपाल से धान के स्टेकिंग ढका रहे, इसका ध्यान रखे। किसी भी केन्द्र में अव्यवस्था दिखे तो तत्काल दुरूस्त करवाते हुए जिला कार्यालय को सूचित करे।

Exit mobile version