Site icon khabriram

“बैलेट से हो दोबारा चुनाव नहीं तो दे दूंगा इस्तीफा”- सुनील राऊत

Maharashtra

Maharashtra

महाराष्ट्र चुनाव में महाविकास अघाड़ी को मिली करारी हार के बाद MVA के नेता लगातार EVM और चुनाव परिणाम पर सवाल उठा रहे है. इसी बीच शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत (Sanjay Raut) के विधायक भाई सुनील राऊत (Sunil Raut) ने बैलेट से दोबारा चुनाव की मांग करते हुए इस्तीफा देने की बात कही है. उनका दावा है कि अपनी सीट पर उन्हें खुद ज्यादा मतों से जीतना चाहिए था, लेकिन ऐसा नही हुआ. अगर चुनाव बैलेट पेपर से होंगे, तो वह अभी इस्तीफा देने को तैयार हैं. अब दूध का दूध और पानी का पानी होने दो.

Exit mobile version