Mahrashtra CM Face : महायुति में सीएम को लेकर अब स्थिति साफ हो गई है. बीजेपी से महराष्ट्र का सीएम होगा साथ ही पिछले सरकार की व्यवस्था बनी रहेगी. महाराष्ट्र सरकार में इस बार भी डो डिप्टी सीएम बनाए जाएंगे. गुरूवार शाम दिल्ली में एनडीए की बैठक होगी जिसमें महाराष्ट्र में एनडीए के नेता का नाम तय होगा.
महाराष्ट्र में चुनाव परिणाम आने के चार दिन बाद सीएम फेस को लेकर सहमति बन गई है. महाराष्ट्र के कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे के प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीएम पद से कदम पीछे लेने के बाद सरकार गठन का फॉमूला तय हो गया है. वही बीजेपी से सीएम होने अटकलों पर अब विराम लग गया है. तय फॉमूले के अनुसार पिछले सरकार की व्यवस्था बनी रहेगी और इस बार भी दो डिप्टी सीएम होंगे.
बता दें कि महायुति में शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे वर्तमान में एनडीए सरकार के सीएम है. वही भाजपा के देवेंद्र फडणवीस व एनसीपी नेता अजित पवार डिप्टी सीएम है. इस बार के विधानसभा चुनाव में महायुति को मिली शानदार जीत के सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी भाजपा का केन्द्रीय नेतृत्व चाहता है कि राज्य में बीजेपी का सीएम हो. जिसके लिए महायुति में शामिल शिवसेना के एकनाथ शिंदे व एनसीपी के अजित पवार ने इस बात पर अपनी सहमति दे दी हैं. जिससे यह साफ हो गया है कि राज्य में बीजेपी का मुख्यमंत्री होगा. हालांकि इसका आधिकारिक ऐलान दिल्ली में होने वाली एनडीए की बैठक के बाद होगा.
बीजेपी से सीएम होने की बात पर बुधवार को एकनाथ शिंदे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साफ कर दिया कि पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जो भी निर्णय लेंगे. उन्हें वह मंजूर होगा. शिंदे अगले मुख्यमंत्री के नाम पर बीजेपी नेतृत्व के फैसले का पूरी तरह समर्थन करेंगे। महाराष्ट्र बीजेपी ने भी एकनाथ शिंदे के निर्णय का स्वागत किया और प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शिंदे के फैसले की प्रशंसा की है.