Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र में सरकार गठन के बाद मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर हलचल तेज हो गई है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार(12) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर शिवाजी की प्रतिमा भेंट की। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह से भी फडणवीस ने विस्तार से चर्चा की। सूत्रों के अनुसार, भाजपा, शिवसेना और एनसीपी के बीच मंत्रालयों का बंटवारा लगभग तय हो चुका है। 14 दिसंबर को कैबिनेट गठन हो सकता है। नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जा सकता है।
शाह से बैठक में तय हुआ फॉर्मूला
ऐसा कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री फडणवीस और गृह मंत्री शाह के बीच मंत्रिमंडल के गठन को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। भाजपा को 20, शिवसेना को 12 और एनसीपी अजित पवार गुट को 10 मंत्रालय मिलने की संभावना है। राज्य में कुल 43 मंत्रियों के साथ मंत्रिमंडल का गठन किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, भाजपा गृह, राजस्व, उच्च शिक्षा और ग्रामीण विकास जैसे प्रमुख मंत्रालय अपने पास रखेगी। वहीं, शिवसेना को हेल्थ और शहरी विकास मंत्रालय मिल सकते हैं।
गृह मंत्रालय पर सस्पेंस बरकरार
मंत्रिमंडल विस्तार की राह में गृह मंत्रालय को लेकर खींचतान जारी है। फडणवीस गृह मंत्रालय अपने पास रखना चाहते हैं, जबकि शिंदे गुट इसे अपने हिस्से में मांग रहा है। शिंदे गुट का कहना है कि यदि डिप्टी सीएम का पद भाजपा को दिया गया है तो गृह मंत्रालय उनके पास आना चाहिए। इस मुद्दे पर अंतिम फैसला अभी तक नहीं लिया गया है।