महादेव ऑनलाइन सट्टा खुलेआम चल रहा…’, भूपेश बघेल ने विज्ञापन वाले पोस्ट शेयर कर भाजपा पर लगाए कई आरोप

रायपुर : छत्तीसगढ़ में महादेव बेटिंग ऐप को लेकर ईडी-सीबीआई लगातर कार्रवाई कर रही है. वहीं इस मामले को लेकर एक बार फिर सियासत शुरू हो गई है. जहां पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सोशल मिडिया पर महादेव बेटिंग ऐप वाले विज्ञापन शेयर कर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है.
महादेव ऑनलाइन सट्टा खुलेआम चल रहा – भूपेश बघेल
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सोशल मिडिया अकाउंट X पर महादेव बेटिंग ऐप वाले विज्ञापन शेयर कर BJP सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा कि- लीजिए जी! ईडी/सीबीआई साहब, देखिए कि महादेव ऑनलाइन सट्टा खुले आम चल रहा है. राजनीतिक संरक्षण का आलम यह है कि फेसबुक पर विज्ञापन आने लगे. आज मेरे एक साथी की फेसबुक पर आया है यह विज्ञापन. तो अब कौन संरक्षण दे रहा है? केंद्रीय गृहमंत्री या छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री? कार्रवाई होगी कि किसी का फर्जी बयान डालने से ही होगी? इसके साथ ऐसे अन्य ऐप के विज्ञापन भी दिखाई दे रहे हैं.
बेटिंग एप पर केंद्र सरकार रोक क्यों नहीं लगा रही – सुशील आनंद
वहीं भूपेश बघेल के सोशल मीडिया पोस्ट पर कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भूपेश बघेल जी ने जो पोस्ट किया है, वह हकीकत है. बीजेपी महादेव बेटिंग एप के मामले में बड़ी-बड़ी बातें करती है. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार पर महादेव बेटिंग एप पर कार्रवाई हुई. महादेव बेटिंग एप पर केंद्र सरकार रोक क्यों नहीं लगा रही है. खुलेआम सोशल साइट्स में महादेव बेटिंग एप के विज्ञापन चल रहे हैं.
क्या है महादेव सट्टा घोटाला ?
महादेव सट्टा एप की जांच अक्टूबर 2022 में शुरू हुई थी. कांग्रेस सरकार के समय ईडी ने जांच शुरू की थी. दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर में मामला दर्ज हुआ था. ईडी ने 6 हजार करोड़ के घोटाले का खुलासा किया था. घोटाला धोखाधड़ी के जरिए किया गया है. जनवरी 2024 तक 80 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. प्रदेश भर में लगभग 600 आरोपियों पर कार्रवाई हुई है. घोटाले के तार दुबई तक जुड़े हैं. घोटाले से बघेल के जुड़े होने के आरोप हैं, बघेल को 508 करोड़ देने का आरोप है.