महादेव बेटिंग ऐप: रणबीर कपूर पर कंगना रनौत का कटाक्ष, बोलीं- नया भारत है, सुधर जाओ, नहीं तो सुधार दिए जाओगे

मुंबई : महादेव बेटिंग ऐप मामले में कई नामी हस्तियों के नाम शामिल हैं। आलिया भट्ट के पति रणबीर कपूर भी इस पचड़े में फंसे हैं। ईडी ने तो कइयों को समन भी भेजा है। वहीं, रणबीर कपूर ने 2 हफ्ते का समय मांगा है। अब इस केस पर कंगना रनौत ने रिएक्ट किया है। उन्होंने महादेव ऐप के प्रमोटरों द्वारा करोड़ों के विज्ञापन के लिए संपर्क किए जाने के बारे में बताया। साथ ही सेलेब्स को भी चेतावनी दी और खुलासा किया कि उन्होंने बार-बार महादेव ऐप के साथ जुड़ने से इनकार क्यों किया।

महादेव ऐप केस के कारण ईडी की जांच के घेरे में आए सेलेब्स से जुड़ी न्यूज का स्क्रीनशॉट शेयर कर, कंगना रनौत ने शनिवार को इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, ‘इसका प्रचार मेरे पास एक साल में करीब 6 बार आया था। हर बार उन्होंने मुझे खरीदने के ऑफर में कई करोड़ रुपये जोड़े। लेकिन मैंने हर बार ना कहा। देखिए, अगर आप ईमानदार हैं, तो ये जरूरी नहीं कि आपको सही और गलत का भी अंदाजा हो। ये नया भारत है, सुधर जाओ, नहीं तो सुधर दिए जाओगे।’

रणबीर कपूर ने ईडी से मांगा समय

अक्टूबर महीने की शुरुआत में, ईडी ने महादेव ऑनलाइन बेटिंग ऐप मामले में अभिनेता रणबीर कपूर को रायपुर में एजेंसी के कार्यालय में पेश होने के लिए कहा था। शुक्रवार, 6 अक्टूबर को ईडी के वकील ने कहा कि एक्टर ने जारी किए गए समन के संबंध में पेश होने के लिए दो सप्ताह का समय मांगा है। रणबीर ने कथित तौर पर महादेव सट्टेबाजी ऐप के लिए प्रमोशनल एक्टिविटीज की थीं।

श्रद्धा कपूर भी फंसी

ईडी की जांच के दायरे में मशहूर हस्तियां शामिल हैं। ईडी को कई अन्य ए-लिस्टर हस्तियों और कुछ स्पोर्ट्स से जुड़े नामी लोगों पर भी संदेह है, जिन्होंने इस साल फरवरी में कंपनी के प्रमुख सौरभ चंद्राकर की शादी और कंपनी की सक्सेस पार्टी में हिस्सा लेने या परफॉर्म करते हुए ऐप को बढ़ावा दिया था। महादेव मनी-लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी द्वारा तलब किए जाने वाले एक्टर्स की लिस्ट में श्रद्धा कपूर नाम नया है। महादेव मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कपिल शर्मा, सोनाक्षी सिन्हा, हुमा कुरेशी और हिना खान भी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच के दायरे में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button