Mahakumbh 2025 : हर दिन देश-दुनिया से लाखों लोग महाकुंभ में पहुंच रहे हैं और संगम में डुबकी लगा रहे हैं। अगर आप भी कुंभ मेले में स्नान के लिए जाने की योजना बना रहे हैं तो वहां ये गलतियां न करें, वरना आपके सारे पुण्य नष्ट हो जाएंगे और आप पाप के भागी बन जाएंगे। आइए जानते हैं महाकुंभ में कौन सी गलतियों से बचना चाहिए.
Mahakumbh 2025 महाकुंभ में कौन सी गलतियों से बचना चाहिए?
महाकुंभ के दौरान गंदे कपड़ों में स्नान न करें। ऐसा करना उचित नहीं माना जाता। यह मां गंगा का अपमान करने जैसा है] जिसके कारण कुंभ में स्नान करने का आपका सारा पुण्य व्यर्थ हो जाता है। संगम में स्नान करते समय गलती से भी अपने शरीर पर साबुन, तेल या शैम्पू न लगाएं। ऐसा करने से पवित्र नदियों का जल दूषित हो जाता है, जिससे अन्य लोगों के लिए स्नान करना कठिन हो जाता है।
कुंभ स्नान के बाद अपने शरीर को तौलिए से न पोंछे
महाकुंभ में डुबकी लगाने के बाद अपने शरीर पर लगे पानी को तौलिए या किसी अन्य कपड़े से पोंछने की गलती न करें। इसके बजाय, इसे अपने आप सूखने दें। यदि आप अपने ऊपर गंगाजल पोछते हैं तो इसे मां गंगा का अपमान माना जाता है, जिससे आपको बचना चाहिए। कुंभ मेले में भिखारियों की कोई कमी नहीं है। ऐसी स्थिति में उन्हें डांटकर भगाने की गलती न करें, बल्कि अपनी क्षमता के अनुसार थोड़ा-बहुत दान देकर उनका आशीर्वाद लें। आपको बता दें कि प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हुआ महाकुंभ 45 दिनों तक चलेगा और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के पर्व पर इसका समापन होगा।