Site icon khabriram

बुद्ध पूर्णिमा के साथ बन रहा चंद्र ग्रहण का महासंयोग, इन राशियों का चमकेगा भाग्य

हिन्दू पंचांग के अनुसार, वैशाख मास की पूर्णिमा 5 मई को है। इसे बुद्ध पूर्णिमा भी कहते हैं। इसी दिन बौद्ध धर्म के संस्थापक गौतम बुद्ध का जन्म और महापरिनिर्वाण हुआ था। ये दिन जहां बौद्ध धर्म के अनुयायियों के लिए बहुत खास होता है वहीं, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भी ये दिन काफी खास है। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक करीब 130 सालों के बाद पहली बार ऐसा हो रहा है कि बुद्ध पूर्णिमा के दिन ही चंद्र ग्रहण भी पड़ रहा है। इसके साथ ही इस दिन सूर्योदय से लेकर सुबह 9 बजकर 16 मिनट तक सिद्धि योग रहेगा और पूरा दिन स्वाति नक्षत्र भी रहेगा। इस वजह से ये दिन कुछ राशियों के जातकों के लिए बहुत खास रहनेवाला है। आइये जानते हैं कि किन राशियों के जातकों के लिए ये संयोग शुभ रहनेवाला है।

मेष राशि

बुद्ध पूर्णिमा का दिन मेष राशि के जातकों के लिए काफी खास होने वाला है। क्योंकि इस दिन सूर्य मेष राशि में विराजमान रहेंगे। इसके साथ ही बुध ग्रह के साथ युति से बुधादित्य योग बना रहे हैं। चंद्र ग्रहण भी होने की वजह से इस राशि के जातकों को बहुत शुभ परिणाम मिल सकते हैं। नौकरी और व्यापार में लाभ मिलने के पूरे आसार नजर आ रहे हैं। साथ ही लंबे समय से रुके हुए काम एक बार फिर शुरू हो सकते हैं।

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों के लिए भी चंद्र ग्रहण अच्छा साबित हो सकता है। चंद्रमा इस राशि के स्वामी हैं, और ग्रहण में होंगे। ऐसे में सूर्य और बुध की युति से बना बुधादित्य योग इस राशि के जातकों की किस्मत को चमका सकता है। चंद्रमा के लिए सूर्य और बुध मित्र होते हैं, इसलिए इस राशि के जातकों को इस योग का विशेष लाभ मिल सकता है। इन पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा होगी और धन प्राप्ति के योग बनेंगे।

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों के लिए भी बुद्ध पूर्णिमा का दिन खास होने वाला है। इस राशि के स्वामी सूर्य हैं, जो अपनी उच्च राशि मेष में मौजूद हैं। इस राशि के लिए सूर्य और बुध के साथ बनने वाला बुधादित्य योग काफी असरदार और सकारात्मक रहेगा। इस राशि के जातकों को मान-सम्मान और अचानक धनलाभ के योग बन रहे हैं। कार्यस्थल में काम की तारीफ होगी और पदोन्नति और इंक्रीमेंट के अवसर भी बन सकते हैं।

Exit mobile version