Site icon khabriram

गैस चेम्बर में तब्दील हो चुका है प्रदेश, मुख्य सचिव को BJP विधायक ने लिखा पत्र!

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में वायु गुणवत्ता लगातार बढ़ रहा है। हालत यह है कि लखनऊ का वायु गुणवत्ता सूचकांक 350 से ऊपर पहुंच गया है। जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने अपने लखनऊ प्रवास के दौरान बढ़ते वायु गुणवत्ता सूचकांक पर अंकुश लगाए जाने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मुख्य सचिव को पत्र लिखते हुए, बढ़ते वायु गुणवत्ता सूचकांक पर अंकुश लगाए जाने का आग्रह किया है।

स्वास्थ्य पर पड़ेगा प्रतिकूल प्रभाव

जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने अपने पत्र में लिखा “प्रदेश की राजधानी लखनऊ में वायु गुणवत्ता गंभीर रूप से खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है, जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। साथ ही हवा में बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण बच्चों, बुजुर्गों और रोगियों के स्वास्थ्य को विशेष रूप से खतरा उत्पन्न हो गया है।” जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने अपने पत्र में बढ़ते वायु गुणवत्ता पर अंकुश लगाए जाने के साथ-साथ प्रभावी और ठोस कदम उठाए जाने का आग्रह किया।

यूपी के शहरो में बढ़ा प्रदूषण का स्तर

बता दें कि लखनऊ के अलावा उत्तर प्रदेश के बाकी शहरों में भी प्रदूषण का स्तर बढ़ता ही जा रहा है। इसे लेकर प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की चिंताएं बढ़ रहीं हैं, दिल्ली के आस-पास के राज्यों में पराली जलाने की खबरें आए दिन सामने आ रही हैं। वहीं यूपी के भी कई क्षेत्रों में पराली जलाने के मामले सामने आए हैं। इससे आस-पास के शहरों में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है।

Exit mobile version