भगवान परशुराम प्राकट्योत्सव : विप्र समाज भवन में किया जाएगा भव्य आयोजन, निकाली जाएगी गर्जना रैली

नगरी। भगवान परशुराम प्राकट्योत्सव और अक्षय तृतीया पर्व के अवसर पर विप्र समाज भवन में भव्य आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन शहीद वीर नारायण सिंह वार्ड क्रमांक 1 में 30 अप्रैल को किया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजे से ब्रह्म गर्जना रैली के साथ होगी जो 11 बजे तक चलेगी। इसके बाद 11 से 12 बजे तक पूजन और हवन का आयोजन किया जाएगा। 12 बजे से 1 बजे तक अतिथियों का सम्मान समारोह आयोजित होगा। अंत में 1 से 2 बजे तक सामूहिक भोजन प्रसादी का आयोजन किया जाएगा। अध्यक्ष रविशंकर दुबे ने सभी ब्राह्मणों से समय पर पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।