कांग्रेस में दावेदारों की लंबी लिस्ट:टिकट के लिए एप्लीकेशन फॉर्म लेकर पहुंच रहे नेता, ढेबर ने 2 सीट से की दावेदारी
रायपुर : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की टिकट दावेदारी के लिए आखिरी दिन बाकी है। 22 अगस्त तक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में आवेदन लिए जाएंगे। इससे पहले कई बड़े नेताओं ने अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों ने अपनी दावेदारी पेश की है। अधिकतर विधानसभा क्षेत्रों में इस बार दावेदारों की लम्बी फेहरिस्त है, जिसके चलते कोई एक नाम तय करने के लिए पार्टी को भारी मशक्कत करनी पड़ सकती है।इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पाटन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी को आवेदन सौंपा।
रविन्द्र चौबे ने 9वीं बार साजा से पेश की दावेदारी
वरिष्ठ मंत्री नेता रविन्द्र चौबे ने 9वीं बार साजा विधानसभा से अपनी दावेदारी पेश कर दी है। चौबे ने अपनी दावेदारी का आवेदन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी को दिया है। इस दौरान उनके करीबी समर्थक भी मौजूद रहे। गौरतलब है रविन्द्र चौबे इस विधानसभा सीट से कई बार चुनाव जीत चुके हैं, लेकिन वे पिछला चुनाव यहां से भाजपा के लाभचंद बाफना से हार गए थे।
ढेबर ने उत्तर और दक्षिण दोनों से की दावेदारी
रायपुर महापौर एजाज ढेबर ने उत्तर और दक्षिण दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों से अपनी दावेदारी पेश की है। सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पहुंच कर की दोनों विधानसभा के अलग-अलग ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पास जाकर टिकट के लिए लिए अपनी दावेदारी जताई है।
प्रमोद दुबे ने दक्षिण विधानसभा से किया आवेदन
नगर निगम सभापति प्रमोद दूबे ने रायपुर दक्षिण विधानसभा से आवेदन किया है, इस मामले में वे बाकी नेताओं से आगे रहे दो दिन पहले ही प्रमोद दुबे ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जाकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में अपना आवेदन जमा किया।
उत्तर से फिर जुनेजा ने मांगी टिकट
रायपुर उत्तर विधानसभा से मौजूदा विधायक कुलदीप जुनेजा ने फिर से दावेदारी पेश की है। यहां कुलदीप जुनेजा अपने समर्थकों के साथ विधिवत अपने फार्म ब्लॉक अध्यक्ष अरुण जंघेल,संजय सोनी और दीपा बग्गा को आवेदन सौंपा।
बता दें कि उत्तर विधानसभा में दावेदारों की संख्या सबसे ज्यादा बताई जा रही है। इस विधानसभा क्षेत्र के लिए टिकट चयन में पार्टी को काफी मेहनत करनी पड़ेगी हांलाकि ब्लॉक और जिले से ही नामों का पैनल प्रदेश स्तर तक जाएगा।
ब्लॉक कमेटी से पहले मंदिर में दिया आवेदन
रायपुर उत्तर विधानसभा से नगर निगम के दो बार के पार्षद और MIC सदस्य अजीत कुकरेजा ने जिला कांग्रेस कमेटी गांधी मैदान में अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ ब्लाक अध्यक्ष अरूण जंघेल को अपना आवेदन फॉर्म देकर अपनी दावेदारी प्रस्तुत की।
आवेदन जमा करने से पहल पहले अजीत ने तेलीबांधा के शिव मंदिर में भगवान शिव को अपना आवेदन फार्म अर्पित कर आकाशवाणी स्थित मां काली माता में भी आवेदन सौंपा।
यूथ कांग्रेस अध्यक्ष आकाश ने की दक्षिण से दावेदारी
टिकट की दावेदार में कांग्रेस यूथ विंग भी पीछे नहीं है। यूथ कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा ने रायपुर दक्षिण विधानसभा के लिए दावेदारी पेश की है। यूथ कार्यकर्ताओं के साथ आकाश ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पहुंचकर अपना आवेदन सौंपा।