CG रायपुर में लगी लंबा जाम : थम गए वाहनों के पहिए, मतदान सामग्री वितरण के चलते बढ़ी भीड़

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सेजबहार इलाके में 2 किमी. से भी ज्यादा लंबा ट्रैफिक जाम लग गया है। जिसके कारण दो पहिया और चार पहिया वाहन के पहिए थम गए हैं। सेजबहार इलाके में स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में मतदान सामग्री लेने बड़ी संख्या निर्वाचन के कर्मचारी- अधिकारी पहुंच रहे हैं। जिसकी वजह से सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है।
वहीं नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रचार- प्रसार थम गया है। इसके लिए मंगलवार को मतदान होना है। वहीं राज्य निर्वाचन आयोग ने वोटिंग के लिए 18 दस्तावेजों को मान्य किया है। मतदान केन्द्र पर मतदाता 18 दस्तावेजों में से कोई भी एक पहचान दिखाकर मतदान कर सकेंगे। राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से तैयार की गई सॉफ्टवेयर एसईसी ईआर की ऑनलाइन मतदाता पर्ची भी मान्य होगी। मतदाता पहचान पत्र, बैंक, डाकघर फोटोयुक्त पासबुक, पासपोर्ट, आयकर पहचान-पत्र पैन कार्ड, समेत अन्य दस्तावेज दिखाकर मतदान कर सकते है।
मतदात पेटी वितरण प्रक्रिया शुरू
नगरीय निकाय चुनाव में मतदान को लेकर मतदान पेटियों के वितरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। महापौर और पार्षद चुनाव के लिए मतदान पेटियों का वितरण किया जा रहा है। हजारों निर्वाचन कर्मचारी-अधिकारी मतदान पेटी लेने पहुंचे हैं। सेजबहार स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में मतदान पेटियों का वितरण किया जा रहा है।
1 हजार 290 केंद्र बनाए गए हैं
राजधानी रायपुर में मतदान के लिए 1 हजार 290 केंद्र बनाए गए हैं। नगरीय निकाय चुनाव के लिए मंगलवार को मतदान होगा। वहीं मतदान के पहले कांग्रेस ने प्रत्याशियों की बैठक बुलाई है। कांग्रेस भवन में 70 वार्ड के प्रत्याशियों की बैठक होगी। मतदान की रणनीति को लेकर बैठक में चर्चा होगी। कांग्रेस प्रत्याशियों की बैठक कुछ देर में शुरू होगी।