CG : पीएम मोदी के दौरे के पहले बस्तर में नक्सलियों ने की IED ब्लास्ट, जवान भारी पड़े तो भागे…

कांकेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बस्तर दौरे के चंद पहले बस्तर के कांकेर में नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट कर दी. नक्सलियों ने जवानों पर हमला करने की भी कोशिश भी की. लेकिन जवान जब भारी पड़े तो नक्सली भागने को मजबूर हो गए. पूरा मामला कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र का है. जवानों ने इलाके की सर्चिंग तेज कर दी है.

घेराबंदी कर बारीकी से सर्च किया
बता दें कि लोकसभा चुनाव का प्रचार करने के लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर को छत्तीसगढ़ के बस्तर दौरे पर रहेंगे। यहां वे आमाबेला गांव में चुनावी सभा करेंगे. इसके पहले कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा इलाके के ग्राम गटाकाल नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर दी. दरअसल BSF जवानों को सूचना मिली थी कि नक्सलियों ने इस इलाके में आईईडी लगाई है. बीएसएफ 30 BN के बल और BDS की टीम मौके पहुंची. एरिया की घेरा बंदी कर बारीकी से सर्च किया गया. मौके पर 1 नग आईईडी को डिफ्यूज कर दिया गया. राहत की बात ये है कि ब्लास्ट में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है. इधर इलाके में जवानों को देख नक्सली भी भाग खड़े हुए. बताया जा रहा है कि IED लगाने में नक्सलियों की स्माल एक्शन टीम का हाथ है.

टीम सुरक्षित है
कांकेर के SP कल्याण एलिसेला ने इस मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि जवानों को नुक्सान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने आईईडी लगाई थी. जवानों की टीम ने आईईडी बरामद कर मौके पर डिफ्यूज कर दिया है. जवानों की पूरी टीम सुरक्षित है. बता दें कि पीएम के बस्तर दौरे के पहले पूरे इलाके में कड़ी सुरक्षा है. बस्तर ही नहीं बल्कि आसपास के इलाकों में नजर रखी जा रही है. पीएम मोदी से लेकर पूरी विष्णु सरकार आज बस्तर में मौजूद है. सभा में एक लाख से ज्यादा लोग जुटाए जा रहे हैं. ऐसे में सुरक्षा काफी अहम मानी जा रही है. इलाके में भारी संख्या में जवानों को तैनात किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button