Site icon khabriram

17 सरकारी अफसरों पर लोकायुक्त अधिकारियों की कार्रवाई, आय से अधिक संपत्ति मामले में 70 ठिकानों पर की छापेमारी

lokayukt

बेंगलुरु : कर्नाटक में लोकायुक्त अधिकारियों ने सोमवार को 70 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की है। दरअसल, आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोपी 17 सरकारी अधिकारियों ठिकानों पर कार्रवाई की है।

क्षेत्रीय पुलिस की मदद से हुई कार्रवाई

लोकायुक्त सूत्रों ने कहा कि भारी मात्रा में नकदी, सोना, अचल संपत्ति, लग्जरी वाहन, जमीन में निवेश, स्टॉक और महंगे गैजेट्स का पता चला है। लोकायुक्त के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि लोकायुक्त पुलिस की कई टीमों ने क्षेत्राधिकार पुलिस की सहायता से सुबह-सुबह छापेमारी की।

पुलिस महानिरीक्षक (लोकायुक्त) डॉ. ए सुब्रमण्यम हवारा ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, “हमने पूरे कर्नाटक में लोक सेवकों के खिलाफ 17 मामले दर्ज किए हैं। ये छापेमारी 70 स्थानों पर चल रही है।”

इन जगहों पर हुई छापेमारी

मालूम हो कि ये छापे बेंगलुरु, मांड्या, रायचूर, बीदर, कलबुर्गी, चित्रदुर्ग, बल्लारी, तुमकुरु, उडुपी, हासन, बेलगावी, दावणगेरे और हावेरी जिले में पड़ी है। लोकायुक्त के सूत्रों ने बताया कि भी भी तलाशी और जांच चल रही है।

Exit mobile version