लोकसभा चुनाव : 96 सीटों पर वोटिंग जारी, साउथ में सुपरस्टार कर रहे मतदान, मौसम की मेहरबानी से जगी उम्मीद

नई दिल्ली : देश में लोकसभा चुनाव के लिए 13 मई को चौथे चरण में 10 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर मतदान हो रहा है। चौथे चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों, पश्चिम बंगाल की 8 सीटों, जम्मू कश्मीर की 5 सीटों, तेलंगाना की 17 सीटों व ओडिशा की 4 सीटों पर प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी। वहीं आंध्र प्रदेश की 25 सीटों, बिहार की 5 सीटों, झारखंड की 4 सीटों व मध्य प्रदेश की 8 सीटों व महाराष्ट्र की 11 सीटों पर भी सुबह सात बजे से वोट डाले जा रहे हैं। मतदान प्रक्रिया शाम छह बजे तक चलेगी।
दांव पर इन उम्मीदवारों की किस्मत
चौथे चरण में कई हाई प्रोफाइल नाम हैं जिनकी किस्मत दांव पर लगी हुई है। उत्तर प्रदेश की कन्नौज सीट से पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव, बिहार के बेगूसराय से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, उजियारपुर से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, बहरामपुर से कांग्रेस के दिग्गज नेता अधीर रंजन चौधरी, तेलंगाना के हैदराबाद से एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी, लखीमपुर खीरी से केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के भविष्य का फैसला चौथे चरण में मतदाता करेंगे।
चुनाव आयोग को बेहतर मत प्रतिशत की उम्मीद
पहले तीन चरणों में मतदान प्रतिशत क्रमशः 66.14%, 66.71% और 65.68% रहा है। चुनाव आयोग का मानना है कि 2019 के संसदीय चुनावों की तुलना में पिछले तीन चरणों में कम मतदान का एक कारण हीटवेव की स्थिति है।
सामान्य से कम तापमान रहने की संभावना
मौसम विभाग ने आज बेहतर मौसम रहने की उम्मीद जताई है। साथ ही तापमान के भी सामान्य से दो डिग्री कम रहने का अनुमान जताया है। चुनाव आयोग का मानना है कि अच्छा मौसम रहने पर लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान के लिए घरों से निकलेंगे और लोकतंत्र के पर्व में हिस्सा लेंगे।
साक्षी महाराज ने उन्नाव में किया मतदान
भाजपा सांसद और उन्नाव से उम्मीदवार साक्षी महाराज ने अपना वोट डाला।समाजवादी पार्टी (सपा) ने यहां अन्नू टंडन और बसपा ने अशोक कुमार पांडे को मैदान में उतारा है।