Site icon khabriram

लोकसभा चुनाव : महासमुंद में भाजपा प्रत्‍याशी ने किया मतदान, छत्‍तीसगढ़ की तीन सीटों पर वोटिंग जारी

RUPKUMARI

रायपुर : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को छत्‍तीसगढ़ की तीन हाईप्रोफाइल सीटों पर मतदान आरंभ हो गया है। दूसरे चरण में छत्‍तीसगढ़ की जिन तीन लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है, उनमें राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर लोकसभा सीट है। माना जा रहा है कि इन तीन सीटों पर मुकाबला काफी दिलचस्‍प होने वाला है। दूसरे चरण के चुनाव में कुल 41 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें राजनांदगांव से कुल 15 प्रत्याशियों में से 13 पुरुष, दो महिला, महासमुंद से 17 प्रत्याशियों में से 16 पुरुष और एक महिला व कांकेर से नौ प्रत्याशियों में नौ पुरुष प्रत्याशी शामिल हैं।

महासमुंद की भाजपा उम्मीदवार ने डाला वोट

दूसरे में छत्‍तीसगढ़ की तीन सीटों में महासमुंद लोकसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान जारी है। यहां भाजपा उम्मीदवार रूपकुमारी चौधरी ने अपने गृहग्राम में मतदान किया। कांग्रेस उम्मीदवार ताम्रध्वज साहू मतदान नहीं कर पाएंगे, उनका नाम मतदाता सूची में दुर्ग संसदीय क्षेत्र में है।

मानपुर विधायक इंद्रशाह मंडावी ने किया मतदान

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान जारी है। शुक्रवार को राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में मोहला मानपुर के विधायक इंद्रशाह मंडावी ने अपने गृह ग्राम पानाबरस बूथ क्रमांक 151 प्राथमिक शाला पानाबरस में मतदान किया।

शादी से पहले मतदान के लिए पोलिंग बूथ पहुंचा दूल्हा

छत्‍तीसगढ़ में तीन लोकसभा सीटों पर जारी मतदान के बीच बालोद जिले से एक अच्‍छी तस्‍वीर सामने आई है। यहां ग्राम पंचायत कचांदुर के मतदान केंद्र में एक दूल्हा मतदान के लिए पहुंचा। मतदान के बाद दूल्‍हे ने सभी मतदान के लिए प्रेरित भी किया।

Exit mobile version