Site icon khabriram

लोकसभा चुनाव 2024 : 7 सीटो से 168 प्रत्याशी मैदान में, 15701 मतदान केन्द्रों में 1,39,01285 मतदाता डालेंगे वोट

nirvachan baba

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए सात मई को मतदान होना है। कल अंतिम दिन भी भाजपा और कांग्रेस ने हर लोकसभा क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार और रैली की है। सोमवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहब कंगाले ने मिडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, 7 लोकसभा सीटों पर चुनाव की तैयारी पूरी हो चुकी है। निष्पक्ष और शांति पूर्ण चुनाव के लिए चुनाव आयोग प्रतिबद्ध है।

उन्होंने आगे कहा कि, 7 लोकसभा सीटों पर कुल 15701 मतदान केंद्र बनाये गए हैं। वहीं कुल 168 प्रत्याशी मैदान में हैं। सभी 58 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक मतदान होगा। जहां कुल मतदाताओं की संख्या 1,39,01,285 है। वहीं 1072 क्रिटिकल मतदान केंद्र हैं। साथ ही संवेदनशील मतदान केंद्रों में सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम किये गए हैं।

चुनाव प्रचार 48 घंटे पहले से बंद

आपको बता दें कि, लोकसभा चुनाव का चुनावी शोर गुल मतदान समाप्ति के 48 घंटे पहले पांच मई की शाम छह बजे से थम गया है। अब चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार या राजनीतिक दल अपने चुनावी प्रचार के लिए न तो जुलूस एवं आम सभाएं आयोजित कर सकेंगे और न ही लाउड स्पीकर का उपयोग कर सकेंगे। इन 48 घंटों के दौरान उम्मीदवार केवल घर-घर जाकर ही मतदाताओं से संपर्क कर सकेंगे। निर्वाचन आयोग के निर्देशों के मुताबिक मतदान के बंद होने के ठीक पूर्व के 48 घंटों के दौरान सार्वजनिक सभाओं, लाउड स्पीकर और जुलूस पर प्रतिबंध रहेगा।

Exit mobile version