Site icon khabriram

LIVE : ‘हमने विकास और विरासत को बनाया अपनी नीति’, असम में 11 हजार करोड़ की परियोजनाओं का अनावरण करते हुए बोले पीएम

modi asam

गुवाहाटी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम में आज लगभग 11,600 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं की शुरुआत की। विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करते हुए पीएम ने कहा कि कोई भी देश अपने अतीत को मिटाकर, भुलाकर, कभी विकसित नहीं हो सकता।

10 वर्षों में अब भारत में स्थितियां बदल गई

पीएम ने असम के खानापारा स्थित वेटरनरी कॉलेज खेल मैदान में एक रैली को भी संबोधित किया। यहां पीएम ने कहा कि मुझे संतोष है कि हमारी सरकार आने के बाद बीते 10 वर्षों में अब भारत में स्थितियां बदल गई हैं। भाजपा की डबल इंजन सरकार ने ‘विकास और विरासत’ को अपनी नीति का हिस्सा बनाया है।

https://twitter.com/i/broadcasts/1ynKOyPgodyJR

असम में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देंगे

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि वे असम में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देंगे, साथ ही स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के रास्ते भी बढ़ाएंगे और उन्हें खेलों के लिए प्रोत्साहित करेंगे।

Exit mobile version