बेंगलुरु। कर्नाटक से बड़ी खबर सामने आई है. यहां प्रदेश कांग्रेस चीफ डीके शिवकुमार बाल बाल बच गए. विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए जा रहे डीके शिवकुमार जिस हेलीकॉप्टर में सवार थे, उससे एक पक्षी टकरा गया. यह हादसा टीवी9 कन्नड़ के कैमरे में कैद हो गया. हादसे से हेलीकॉप्टर के आगे के शीशे का बड़ा टुकड़ा टूट गया. हादसे के तुरंत बाद हेलीकॉप्टर की राजधानी बेंगलुरु में इमरजेंसी लैंडिग कराई गई.
टीवी9 कन्नड़ के रिपोर्टर प्रमोद डीके शिवकुमार का इंटरव्यू लेने के लिए हेलीकॉप्टर में सवार थे. हादसे के बाद प्रमोद को पैनिक अटैक आ गया, जिन्हें हेलीकॉप्टर के लैंड होते ही अस्पताल में भर्ती कराया गया. रिपोर्टर ने बताया कि शीशा टूटने के बाद हेलीकॉप्टर की लैंडिंग में भी मुश्किल आई.
वीडियो में देखा जा सकता है कि टीवी9 कन्नड़ के रिपोर्टर प्रमोद डीके शिवकुमार का इंटरव्यू ले रहे हैं, तभी पक्षी हेलीकॉप्टर से टकरा जाता है और हेलीकॉप्टर को बड़ा झटका लगता है. हेलीकॉप्टर का शीशा रिपोर्टर प्रमोद के ऊपर गिर जाता है.
The moment when an eagle hit #DKShivkumar's chopper. They had to make an emergency landing. No one was seriously injured. #Karnataka #Bengaluru pic.twitter.com/j5gpLe2KgA
— Dr. Sandeep Seth (@sandipseth) May 2, 2023
हादसे के वक्त हेलीकॉप्टर में सवार थे 7 लोग
रिपोर्टर प्रमोद ने बताया कि जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस वक्त हेलीकॉप्टर में डीके शिवकुमार समेत सात लोग सवार थे. दो लोग टीवी9 कन्नड़ की टीम से थे, जिनमें हमारा कैमरामैन भी शामिल था. इसके अलावा डीके शिवकुमार के एडवाईजर और उनके गनमैन भी थे.